पूरी दुनिया की निगाह PM मोदी पर, जेलेंस्की से आज बात करेंगे प्रधानमंत्री

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फोन पर बातचीत करेंगे। रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी को युद्ध छिड़ने के बाद 26 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार जेलेंस्की से बात की थी। संयुक्त राष्ट्र में रूस के खिलाफ मतदान में भारत द्वारा भाग न लेने के बाद जेलेंस्की और पीएम मोदी की बातचीत हुई। इस दौरान जेलेंस्की ने भारत के राजनीतिक समर्थन की मांग की थी।

युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सही सलामत निकालने के लिए केंद्र सरकार ने ऑपरेशन गंगा शुरू किया है। इस मामले को लेकर भारतीय नागरिकों के बाहर निकलने के लिए सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित करने के लिए पहले ही यूक्रेन से संपर्क हो चुका है। विदेश मंत्रालय ने भी युद्धविराम कि आग्रह की है, जिसे रूस ने लागू करने का फैसला लिया है।

UN में रूस के खिलाफ मतदान से दूर रहा भारत
रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत का फैसला अहम है। यूक्रेन के नागरिकों की सुरक्षा को लेकर भारत ने चिंता जताई है और यूक्रेन को मानवीय सहायता भी भेजी है, मगर संयुक्त राष्ट्र में रूस के खिलाफ प्रस्तावों से भारत ने परहेज किया है। भारत से यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के राजनीतिक समर्थन की मांग पर प्रधानमंत्री मोदी ने शांति प्रयासों की दिशा में किसी भी प्रकार का योगदान करने की बात कही। युद्ध पर पीएम मोदी ने गहरी पीड़ा जाहिर की और हिंसा की तत्काल समाप्ति के लिए आग्रह किया है।