महिला ने ऑनलाइन मंगवाई थी घड़ी, लेकिन हाथ आया गाय का गोबर, जानें क्या है पूरा मामला

कौशांबी (उत्तर प्रदेश) ज़िले की एक महिला का दावा है कि फ्लिपकार्ट से ₹1,304 की घड़ी ऑर्डर करने पर उसे गाय के गोबर के उपले डिलीवर किए गए।

एक रिपोर्ट के अनुसार, नीलम यादव ने 28 सितंबर को सेल के दौरान लगभग 1,304 रुपये में एक घड़ी का ऑर्डर दिया था। लेकिन जब पार्सल उसके पास पहुंचा, तो अंदर से घड़ी के बजाय गाय के गोबर के उपले निकल आई

वहीं, महिला के भाई द्वारा पीछा किए जाने के बाद डिलीवरी एक्ज़ीक्यूटिव ने पूरे पैसे वापस कर दिए।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले एक शख्स ने ऑनलाइन ड्रोन ऑर्डर किया था, जिसके बदले उसे 1 किलो आलू डिलीवर हुआ था।

अहमदाबाद के एक युवक ने फ्लिपकार्ट से लैपटॉप मंगाया। कंपनी ने उसे लैपटॉप के बजाए कपड़े धोने वाला साबुन भेज दिया था।