फिर गहराया लाउडस्पीकर विवाद, शिवसेना भवन पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। रामनवमी के मौके पर मुंबई में राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने शिवसेना भवन के बाहर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा बजाया। हालांकि, कुछ ही देर बाद पुलिस शिवसेना भवन पहुंच पाठ बंद करवाया।
पुलिस ने मनसे नेता यशवंत किल्लेकार को हिरासत में लेकर शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन गई और पुलिस ने उस गाड़ी को भी जब्त कर लिया, जिस पर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा जा रहा था। बता दें, कि पिछले दिनों राज ठाकरे ने महाराष्ट्र की मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो मस्जिदों के सामने तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाएंगे जाएंगे।
इस घटना कि शुरुआत मुंबई के घाटकोपर इलाके से हुई फिर नासिक में एमएनएस कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा बजाने की शुरुआत की। इस मुद्दे पर महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर समाज में तनाव पैदा करने की कोशिश की गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। लाउडस्पीकर से अजान के मुद्दे पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने पिछले दिनों कहा था कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने भी नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया है कि अजान होते समय लाउडस्पीकर डेसिबल का स्तर कितना होना चाहिए।