1 जुलाई से इन नियमों में होने जा रहे हैं बदलाव; आपकी जेब पर होगा सीधा असर

भारत में जुलाई महीने से कई सारे बदलाव होने जा रहे हैं. ये बदलाव किसी न किसी तरह से आपको प्रभावित कर सकते हैं. इसलिए इनके बारे में आपको जरूर जानकारी होनी चाहिए. आइए जानते हैं कि एक जुलाई से कौन-से बदलाव होने जा रहे हैं.

1. बिना केवाईसी के नहीं खरीद पाएंगे शेयर

अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं, यह बात आपके लिए बेहद जरूरी है कि आज यानी 30 जून तक अपने डीमैट खाते की केवाईसी करा लें. वर्ना आपका अकाउंट अस्थायी रूप से बंद हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो आप न तो शेयर खरीद पाएंगे और न ही बेच पाएंगे.

2. आधार-पैन कार्ड को कर लें लिंक

अगर आपने अभी तक अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक नहीं किया है, तो यह काम अभी निपटा लें. अब आपके पास महज आज का दिन ही बाकी रह गया है. आधार कार्ड को पैन से लिंक करने की आखिरी तारीख 30 जून है. अगर आप आज तक यह काम पूरा नहीं करते हैं तो आपको 500 रुपये जुर्माना देना होगा. लेकिन उसके बाद आपको दोगुना हर्जाना देना होगा.

3. क्रिप्टो में पैसा लगाने वालों को देना होगा 1 फीसदी टैक्स

1 जुलाई से क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वालों के लिए बड़ा बदलाव हो रहा है. दरअसल, इन लोगों को 30 फीसदी टैक्स के बाद एक और बड़ा झटका लगने वाला है. अब क्रिप्टो में पैसा लगाने वालों को भी 1 फीसदी टीडीएस देना होगा. साथ ही आपको बता दें कि इसमें आपको घाटा होने पर भी आपको टीडीएस देना होगा.

4. सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री होगी दिल्ली

दिल्ली में एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक से बने उत्पादों पर बैन लगने जा रहा है. जिन प्लास्टिक उत्पादों पर बैन लगेगा उनमें ईयरबड्स, गुब्बारे की प्लास्टिक डंडी, प्लास्टिक के झंडे, कैंडी की प्लास्टिक डंडी, आइसक्रीम की प्लास्टिक डंडी, थर्माकॉल के सजावटी सामान, प्लास्टिक की प्लेट, कप, ग्लास, कांटे, चम्मच, स्ट्रॉ, ट्रे, मिठाई के डिब्बे पैक करने वाली पन्नी, इनविटेशन कार्ड पर लगाई जाने वाली पन्नी, सिगरेट पैकिंग में इस्तेमाल होने वाली पन्नी, 100 माइक्रोन से पतले पीवीसी व प्लास्टिक के बैनर आदि शामिल हैं.