आईफोन 14 प्रो के कैमरे में आ रही है दिक्कत, यूजर्स कर रहे हैं रिपोर्ट
स्मार्टफोन में ब्लरी और शेकिंग वाली फुटेज पैदा करने के साथ, टेक दिग्गज एप्पल के आईफोन 14 प्रो यूज़र्स ने शिकायत की है कि थर्ड पार्टी के ऐप में वीडियो रिकॉर्ड करने में समस्या हो रही है।
एप्पलइंसाइडर के मुताबिक आईफोन 14 प्रो के लिए टेक दिग्गज के अपडेट में कई कैमरा बदलाव शामिल हैं, जिसमें 48 एमपी सेंसर और स्मूथ वीडियो बनाने के लिए एक एक्शन मोड है।
So uh, we’re having some issues with the 14 Pro Max camera pic.twitter.com/7HH1wLFjdF
— Luke Miani (@LukeMiani) September 16, 2022
रिपोर्ट्स के अनुसार, कई आईफोन 14 प्रो यूज़र्स द्वारा थर्ड-पार्टी ऐप्स में कैमरे की समस्या की शिकायत के बाद कई यूज़र्स ने अब ‘धीमे’ कैमरा ऐप की शिकायत की है।
यूज़र्स ने बताया कि कैमरा ऐप खोलने पर कैमरे को लोड होने में कई सेकेंड लगते हैं। आईओएस 16.0.1 अपडेट में भी इस समस्या का समाधान नहीं दिया गया है।
आईफोन 14 प्रो में 6.1 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जबकि iPhone 14 Pro Max में 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलती है। इन दोनों स्मार्टफोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स है, जो अब तक किसी मोबाइल फोन में देखने को नहीं मिली है। ये दोनों डिवाइसेज A16 Bionic चिपसेट से लैस हैं।
आईफोन 14 Series के अन्य मॉडल्स की तरह प्रो मॉडल्स भी लेटेस्ट iOS 16 पर काम करता है। आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो Max के बैक में तीन कैमरे दिए गए हैं। फोन का प्राइमरी कैमरा 48MP का है, जिसमें क्वाड पिक्सल सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 12MP का तीसरा कैमरा दिया गया है।