मूसेवाला की हत्या को लेकर हो सकती है पंजाब कि जेलों में गैंगवार

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या होने के बाद पंजाब की जेलों में गैंगवार का खतरा बढ़ गया है। गैंगवार होने की संभावना को देखते हुए सरकार ने ड्रग्स के खिलाफ बनी स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के ADGP हरप्रीत सिंद्धू को जेल के ADGP बना दिया है। IPS हरप्रीत सिंद्धू को काफी तेज तर्रार आफिसर हैं। इससे पहले वह ड्रग्स के खिलाफ बनी स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के ADGP के पद पर तैनात थे।

आपको बता दे कि मूसेवाला की 29 मई की शाम करीब साढ़े 5 बजे मानसा के जवाहर गांव में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी और उनकी हत्या कि जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस गैंग के गोल्डी बराड़ ने ली थी। सिद्धू की हत्या के बाद गैंगस्टरों के ग्रुप के बीच गैंगवार होने की संभावना बताई जा रही है। गैंग एक-दूसरे को खत्म करने धमकी भी दे रहे हैं।

मूसेवाला की हत्या के बाद एक्टिव हुए गैंग
सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर गैंगस्टर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को धमका रहे हैं। मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस ने ली है। इसके बाद गैंगस्टर दविंदर बंबीहा और गैंगस्टर विक्की गौंडर गैंग ने सिद्धू की हत्या का बदला लेने की बात कही है। मूसेवाला के हत्याकांड का बदला लेने के लिए हरियाणा और दिल्ली के गैंगस्टर सहित करीब 7 गैंग सक्रिय हो चुके हैं। गैंगस्टर नीरज बवाना, भूप्पी राणा, कौशल चौधरी ने भी मूसेवाला की मौत का बदला लेने की धमकी दी। उनके निशाने पर लॉरेंस गैंग है। इन्होने सिद्धू की हत्या का बदला 2 दिन मैं लेने की बात कही है।

फिरोजपुर जेल में हो चुकी भिड़ंत
पंजाब की फिरोजपुर जेल में कल गैंगस्टरों के दो ग्रुपों के बीच भिडंत हुई थी। बताया जा रहा है इन दोनो ग्रुपों में सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर भिडंत हुई थी। एक पक्ष का कहना था कि मूसेवाला की हत्या होना गलत है, तो दूसरे ग्रुप ने इसको सही ठहराया।

जेलों में मिल रहे मोबाइल

A dangerous criminal with tattoos on his face in prison got a smartphone to commit cyber crimes over the Internet

पंजाब की जेलों में लगातार मोबाइल मिलते जा रहे हैं। जेल विभाग पुलिस की मदद से पुलिस मोबाइल सर्च करने का ऑपरेशन चला रही है। इसके बावजूद भी मोबाइल मिलते जा रहे हैं। इन ही मोबाइल के द्वारा जेल से ही गैंगस्टर बाहर अपनी गैंग को ऑपरेट कर रहे हैं।