NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कोरोना के आंकड़ो में फिर से आया उछाल, देश में 41% बढ़ोत्तरी की गई दर्ज

देश में एक बार फिर से के मामले फिर से बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। पिछले एक महिने से भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिसके चलते देश में पिछले एक हफ्ते के कोरोना से संक्रमित आंकड़ो को देखा जाए तो इनमें 41 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है। क्योंकि देश में 25 अप्रैल से 1 मई के बीच 22 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए थे। वहीं इससे पहले हफ्ते में करीब 15 हजार से ज्यादा कोरोना के केस सामने आए थे।

कोरोना के नए मामलों में 68% अकेले 3 राज्यों दिल्ली, हरियाणा और UP से हैं। वहीं दिल्ली की बात करें तो यहां भी पॉजिटिविटी रेट 7% से ऊपर है। इसका मतलब WHO की नजर में यहां संक्रमण बेकाबू है। ऐसे में बताया जा रहा है कि देश में कोरोना की चौथी लहर आने की भी खबरें सामने आ रही हैं।

राजस्थान और एमपी में कोरोना के मामले में भी तेजी देखी गई है। राजस्थान में पिछले हफ्ते के मुकाबले कोरोना केस 155% और MP में 132% बढ़े हैं, जो कि देश में नए खतरे का संकेत दे रहे हैं।