The kapil Sharma Show को लेकर पाकिस्तान में मचा हंगामा, कपिल शर्मा पर लगा ये बड़ा आरोप

द कपिल शर्मा शो (The kapil Sharma Show) एक ऐसा कॅामेडी शो है जिसे ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी खूब पसंद किया जाता है। ये शो कितना पॉपुलर है ये तो आप जानते ही हैं। इस शो पर विदेशों से भी लोग पहुंचते हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि ये इंडिया का पॉपुलर सेलेब्रिटी टॉक शो है जिसमें मस्ती मजाक भी खूब देखने को मिलता है। इस सो की पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि इसमें आने वाले दर्शक देश ही नहीं विदेशों के भी होते है। इंडियन ही नहीं विदेशियों को भी ये शो खूब पसंद आता है। फिलहाल ये शो ऑफ एयर है बावजूद इसके कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) के चर्चे पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी खूब हो रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/CfFeBanDlxy/?utm_source=ig_web_copy_link

दरअसल मामला ये है कि पाकिस्तान के एक कॉमेडियन ताबिश हाशमी ने एक शो की शुरुआत की है जिसका नाम है हंसना मना है। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि इस शो को कपिल शर्मा शो का फॉर्मेट चुराकर बनाया गया है। ये खबरें जब उड़ते उड़ते कॉमेडियन ताबिश हाशमी तक पहुंची तो उन्होंने भी इस पर अपना जवाब दे दिया है लेकिन ये तो जनाब उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाला काम हो गया।

https://www.instagram.com/p/CcN4f4mtCM_/?utm_source=ig_web_copy_link

बता दें इस मामले को तूल पकड़ता देख पाकिस्तानी कॉमेडियन ताबिश हाशमी ने Geo TV को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने कपिल शर्मा शो के फॉर्मेट को बिल्कुल भी कॉपी नहीं किया है बल्कि कपिल शर्मा ने ही उनका कॉन्सेप्ट चुराया है। उनके मुताबिक कपिल शर्मा ने उनके कॉन्सेप्ट को चुराया लेकिन इस पर किसी ने कभी सवाल खड़े नहीं किए। जीयो टीवी के शो चौराहा का कॉन्सेप्ट चुराने का आरोप उन्होंने कपिल शर्मा पर लगाया है। इसके अलावा उनका कहना था कि हंसना मना है शो में लाहौर का सेट बनाया गया है जबकि कपिल शर्मा शो में दिल्ली का सेट लगाया गया है। अब चूंकि दिल्ली और लाहौर लगभग एक जैसे ही है इसलिए ये एक जैसा लग रहा है। लेकिन ऐसा नहीं है।

https://www.instagram.com/tv/CZ_TtxugIeS/?utm_source=ig_web_copy_link

वहीं ये खबरें सोशल मीडिया पर काफी तूल पकड़ रही है लेकिन अब तक इस पर कोई रिएक्शन कपिल शर्मा का नहीं आया है। कपिल इन दिनों शो की पूरी कास्ट के साथ विदेश दौरे पर हैं जहां उनके कई शो होने हैं फिलहाल वो कनाडा में काफी इन्जॉय कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/tv/CfppHwBDjEH/?utm_source=ig_web_copy_link