भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल के शो में न पहुंचने पर हुआ बवाल, जलाईं गाड़ियां

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार सिंगर खेसारी लाल यादव का नेपाल में एक प्रोगाम रखा गया था। लेकिन खेसारी इस कार्यक्रम नहीं पहुंचे। जिसके बाद वहां गुस्साए लोगों ने बवाल मचाना शुरू कर दिया। फिर क्या था देखते ही दखते वहां तोड़फोड़ शुरू हो गई। भोजपुरी सिंगर का सुबह से इंतजार कर रही जनता इतनी आगबबूला हो गई कि उसने स्टेज तक तोड़ दिया। इतना ही नहीं उनलोगों ने वहां मौजूद गाड़ियों में आग भी लगा दी।

दरअसल, नेपाल के सुनसरी के बुर्ज ताल में बुर्ज महोत्सव का आयोजन किया जा रहा था। जिसमें प्रोगाम के अंतिम दिन खेसारीलाल यादव को बुलाया गया था। पहले खेसारी के कार्यक्रम का प्रचार भी किया गया था। ऐसे में उनके कार्यक्रम को देखने के लिए शो पर सुबह से ही भीड़ जुटने लगी थी। हालांकि, जैसे ही इस बात का पता लोगों को चला कि खेसारी लाल यादव शो में नहीं आए तो लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। साथ ही कुर्सियां भी तोड़ दी गईं। कई लोगों ने गाड़ियों में आग तक लगा दी।

बता दें कि, खेसारीलाल इस कार्यक्रम के लिए नेपाल पहुंच चुके थे। वे कार्यक्रम स्थल के लिए भी निकलने वाले थे। हालांकि, भीड़ को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने खेसारीलाल को वहां जाने से रोक दिया। पुलिस ने उन्हें विराटनगर के एक होटल में ठहरने को कहा, जिसकी वजह से वह कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके।