पीएम मोदी की J&K के नेताओं के साथ बैठक से पहले पाकिस्तान में मचा हड़कंप, पाक पीएम इमरान ने ISI हेडक्वॉर्टर का दौरा किया
जम्मू कश्मीर के नेताओं के साथ राज्य के विकास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बैठक करने वाले हैं। लेकिन इस बैठक से पहले ही पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के पसीने छूटने लगे हैं, तभी तो उन्हें कल खुफिया एजेंसी आईएसआई के मुख्यालय का दौरा करना पड़ा। इमरान खान के साथ इस बैठक में पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष और आईएसआई के बड़े अफसरों ने हिस्सा लिया।
बता दें कि पाकिस्तानी पीएम ने एक महीने के भीतर आईएसआई मुख्यालय का दूसरी बार दौरा किया। हालांकि, पाकिस्तान की से ओर मिली जानकारी के मुताबिक इसे इसी महीने उच्च स्तरीय खुफिया कमेटी बनाई गई थी, उसी का बैठक बताया जा रहा है। लेकिन एक महीने के भीतर इमरान खान का दूसरी बार आईएसआई के दफ्तर पहुंचना सामान्य प्रक्रिया नहीं माना जा रहा है।
उधर, पाकिस्तान भारत में कश्मीर को लेकर चल रही गतिविधि पर पैनी नजर गड़ाए हुए हैं। भारत में काश्मीर को लेकर उठाए जा रहे अच्छे कदम हजम नहीं हो पा रहा है। गौरतलब है कि कश्मीर को लेकर पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र को भी हाल फिलहाल में कई चिट्ठियां लिखीं लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई। पाकिस्तान में ही कश्मीर को लेकर पाकिस्तान की रणनीति पर सवाल उठाए जा रहे हैं।