पॉपुलर होने का ऐसा खुमार चढ़ा, जिंदगी से हाथ धो बैठी स्टार
चीन: सोशल मीडिया पर पॉपुलर और फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए युवा वर्ग क्या क्या नहीं करते हैं। अपनी जान तक जोखिम में डाल देते हैं। ऐसा ही एक मामला चीन से आया है। यहां एक टिकटॉक स्टार को अपनी फॉलोअर्स बढ़ाने और पॉपुलर होने की खुमार ऐसा चढ़ा की वह अपनी जान तक की परवाह नहीं की। वह 160 फीट की ऊंचाई पर अपना वीडियो बनाने पहुंच गई लेकिन जीवित वापस नहीं आई। दरअसल, विडियो बनाने के क्रम में ही अचानक नीचे गिर गई और उसे अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा।
दरअसल, चीन में एक 23 साल की जिओ क्यूमेई नाम की एक लड़की टिकटॉक पर काफी पॉपुलर थी और उसी के लिए जिओ 160 फीट ऊंचाई पर क्रेन केबिन में बैठकर अपना वीडियो शूट कर रही थी कि अचानक पैर फिसल गया और वो नीचे गिर गई। बताया जा रहा है कि, मृतका अपनी रोजाना जिंदगी से जुड़ी वीडियो बनाकर अपने फॉलोवर्स के साथ शेयर करती थी।
बताया जा रहा है कि, जिओ हादसे का शिकार इस वीडियो को क्रेन केबिन में बैठकर शूट करते समय हुई। बताया जा रहा है कि, जिओ 160 फीट नीचे गिरी थी। खबर के मुताबिक, जमीन पर गिरते वक्त भी वीडियो चालू था।
वहीं, जिओ के परिजनों ने इसे एक घटना बताया किसी प्रकार का स्टंट होने से इनकार किया। बता दें, बीते दिनों हांगकांग में एक इंफ्लुएंसर भी झरने किनारे तसवीर खींचते वक्त हादसे की शिकार हो गई और उसकी मौत हो गई।