NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
इन 12 राज्यों में 3 दिनों तक होगी घनघोर बारिश, उमस भरी गर्मी में अभी और झुलसेगी दिल्ली एनसीआर

देश के कई राज्यों में मानसून के मेघ बरस रहे हैं और लगातार हो रही बारिश के कारण कई प्रांतों में तो बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है लेकिन दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान अभी भी मानसून का इंतजार हो रहा है, पछुआ हवाओं की वजह से इन जगहों पर मानसून लेट हो गया है, उम्मीद जातई जा रही रही है कि इन राज्यों में मानसून जुलाई के पहले हफ्ते में दस्तक देगा, लेकिन तब तक इन राज्यों को गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ेगा।

मौसम विभाग ने ये भी कहा है कि आज से लेकर अगले तीन दिनों तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तेलंगाना, कर्नाटक, मराठवाड़ा, आंध्र प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, केरल, कोंकण, गोवा, गुजरात, राजस्थान, अंडमान -निकोबार , लक्षद्वीप, तमिलनाडु और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है तो वहीं उत्तराखंड-हिमाचल में तेज बारिश के आसार हैं, हालांकि उत्तराखंड में बारिश की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है लेकिन फिर भी आज देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत और पिथौरागढ़ में भारी बारिश के साथ बिजली चमकने के आसार नजर आ रहे हैं।

स्काईमेट के मुताबिक, मौसमी सिस्टम 13 सितंबर को उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा से जमीनी भागों पर प्रवेश कर सकता है। इस दिन इन दोनों क्षेत्र और तेलंगाना, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में बढ़िया बारिश होगी।