कोलेस्ट्रॉल के बढ़ते लेवल को झट से कम करेंगे ये 5 घरेलू उपाय

ऐसा हो सकता है आपका बीएमआई सही हो, आपका वजन अधिक न हो, लेकिन आपका कोलेस्‍ट्रॉल लेवल अधिक हो सकता है। क्‍योंकि हाई कोलेस्‍ट्रॉल लेवल के अधिकतर कोई लक्षण नहीं दिखते हैं, इसका पता आपको तब ही चल पाता है, जब आप अपना टेस्‍ट करवाते हैं।

कोलेस्‍ट्रॉल की आवश्यकता आपकी कोशिकाओं को सामान्‍य रूप से कार्य करने के लिए होती है। लेकिन वहीं जब आपके शरीर में कोलेस्‍ट्रॉल लेवल अधिक हो जाता है, तो यह दिल की बीमारियों के खतरे को बढ़ता है। जिसके कारण दिल के दौरे व दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

आइए यहां हम आपको इस खराब कोलेस्‍ट्रॉल को कम करने के कुछ आसान घरेलू उपाय बताते हैं।

1. लहसुन

लहसुन आपके वजन घटाने, पाचन और ब्‍लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करती है। इसके अलावा, लहसुन आपके कोलेस्‍ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने में भी मददगार है। आप अपने कोलेस्‍ट्रॉल लेवल को कम करने के लिए आप रोजाना लहसुन की चाय या फिर लहसुन को छिलके समेत चबाएं। लहसुन में मौजूद एलिसिन नामक यौगिक आपके कोलेस्‍ट्रॉल को स्‍वाभाविक रूप से कंट्रोल करता है।

2. नारियल तेल

आप नारियल तेल की मदद से अपने बढ़े हुए कोलेस्‍ट्रॉल लेवल को और अपने वजन को भी कम कर सकते हैं। नारियल तेल खून में अच्‍छे कोलेस्‍ट्रॉल लेवल को बढ़ाने में मदद करता है और बदले में खराब कोलेस्‍ट्रॉल लेवल को कम करता है। आप नारियल तेल को अपने खाने में पकाने वाले तेल की जगह इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, आप चाहें, तो हर सुबह एक चम्‍म्‍च नारियल तेल का सेवन कर सकते हैं।

3. लेमनग्रास ऑयल

लेमनग्रास एसेंशियल ऑयल भी आपको कोलेस्‍ट्रॉल को कम करने में मदद कर सकता है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि लेमनग्रास में एनाल्‍जेसिक और एंटी इंफ्लामेटरी गुण होते हैं, जो आपको कोलेस्‍ट्रॉल को कम करने में मदद करते हैं और खून को पतला करन में भी मददगार है। आप 1 गिलास पान में 3-4 बूंद लेमनग्रास ऑयल को डालकर पी सकते हैं।

4. चिया सीड्स

चिया सीड्स ओमेगा 3 फैटी एसिड का एक अच्‍छा स्‍त्रोत हैं, जो हृदय रोग के खतरे को कम करने और कोलेस्‍ट्रॉल को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा, चिया सीड्स आपके वजन को कंट्रोल रखने समेत कई फायदों से भरपूर हैं। आप रोजाना चिया सीड्स को स्‍मूदी, फ्रूट सैलेड और दूध या जूस में मिलाकर सेवन कर सकते हैं।

5. फिश ऑयल

फिश ऑयल यानि मछली का तेल ओमेगा -3 फैटी एसिड का एक समृद्ध स्रोत है, यह बात तो आप सभी जानते होंगे। फैटी एसिड का नियमित सेवन आपके कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद करता है और दिल को स्‍वस्‍थ रखता है।