यह हैं 5 शानदार Android स्मार्टफोन, वो भी 20 हजार रुपए से कम कीमत में

अगर आपको नया स्मार्टफोन लेना है और आपका बजट 20,000 रुपए तक है, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं इस रेंज के टॉप-5 स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं। स्मार्टफोन कैटेगरी में पिछले कुछ समय में 15,000 से 20,000 रुपए के सेगमेंट में सबसे ज्यादा कॉम्पिटीशन बढ़ा है। ग्राहकों को इस कॉम्पिटीशन का काफी फायदा मिला है, तो चलिए आइये और देखिये इन 5 Android स्मार्टफोन बारे में जिनका कीमत 20,000 रुपए से कम है।

1. वनप्लस नॉर्ड CE 2 लाइट 5G

यह वनप्लस का पहला स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 20,000 रुपए से कम है। फोन के बैक में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दो 2-2 मेगा पिक्सल के सेंसर कैमरा है। वहीं फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर है। वहीं ऑक्टा कोर (2.2 GHz,डुअल कोर) का CPU है। फोन की बैटरी 5,000mAh की है और यह 33W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन के 6GB/128GB वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपए है।

2. पोको X4 प्रो

पोको X4 प्रो की डिस्प्ले क्वालिटी और डिजाइन काफी अच्छा है। इसका बैकपैनल भी पूरा ग्लास से कवर है। यह फोन 5 अप्रैल 2022 को भारत में लॉन्च हुआ था। फोन के फीचर्स की बात करें तो इस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर है। इसका डिस्प्ले 6.67 इंच का है। फोन के बैक में 64MP + 8MP + 2MP के तीन कैमरे हैं। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन की बैटरी 5,000mAh की है। फोन के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है।

3. शाओमी रेडमी नोट 11 प्रो प्लस

इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ एमोलेड पैनल मिलता जो इस सेगमेंट के किसी भी फोन में नहीं मिलेगा। इसका प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 695 है। फोन के बैक में LED पैनल के साथ 108MP + 8MP + 2MP के तीन कैमरे हैं। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसकी बैटरी 5000mAh की है, जो टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपए है।

4. रियलमी 9 5G SE

इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है और जिसका रिफ्रेश रेट 144 HZ है। यह फोन स्नैपड्रैगन 778 Soc से लैस है। फोन के बैक में एलईडीफ्लैश के साथ 48MP + 2MP+ 2MP के तीन कैमरे हैं। वहीं इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा है। फोन में 5,000mAh बैटरी है, जो 30W फास्टचार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपए है।

5. वीवो T1 5G

वीवो का यह स्मार्टफोन 6.5 इंच के फुल HD+ डिस्प्लेस्क्रीन के साथ आती है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसकर के सात लैस है और 8GB रैम और 28GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन के बैक में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 18W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन की कीमत 15,990 रुपए है।