NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
इस हफ्ते OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी ये शानदार 4 फिल्में और सीरीज, घर बैठे उठाएं लुत्फ

पिछले कुछ समय से ओटीटी प्लेटफॉर्म का क्रेज लोगों के बीच काफी बढ़ काफी गया है। यही कारण है कि सिनेमा लवर्स हर हफ्ते अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली सीरीज और फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इसी बीच इस हफ्ते भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शोकों के लिए कई फ़िल्म रिलीज होने को तैयार है। तो ऐसे में आज हम आपको बाताएंगे इस हफ्ते रिलीज होने वाली सीरीज और फिल्मों के बारे में। आइये जानते हैं।

1. माई

रिलीज डेट- 15 अप्रैल, 2022, नेटफ्लिक्स पर

साक्षी तंवर स्टारर फिल्म माई का ट्रेलर पहले ही रिलीज़ हो चुका है जोकि दर्शकों को बेहद पसंद आया था। साक्षी इस फ़िल्म में एक अलग किरदार निभाते नजर आएंगी। साक्षी तंवर के अलावा ‘माई’ में विवेक मुशरान, वामिका गब्बी, अंकुर रतन, वैभव राज गुप्ता और सीमा पाहवा भी भूमिका में नजर आएंगे।

2. अल्ट्रामैन सीजन 2

रिलीज डेट- 15 अप्रैल, 2022, नेटफ्लिक्स पर

अल्ट्रामैन एक सुपरहीरो है। इस फिल्म में अल्ट्रामैन पृथ्वी को बाहरी शक्तियों से बचाने का काम करता है। इस फ़िल्म के सीरीज का पहला सीजन दर्शकों को काफी पसंद आया था। ये फ़िल्म एक फैमिली सीरीज है। आप इसे बच्चों के साथ भी देख सकते हैं और फ़िल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।

3. मैं व्याह नहीं करोना तेरे नाल

रिलीज डेट- 15 अप्रैल, 2022, जी5 पर।

‘मैं व्याह नहीं करोना तेरे नाल’ एक रोमांटिक कॉमेडी पंजाबी फिल्म है। यह फिल्म कनाडा से भारत एक यूट्यूबर पर आधारिता है। जिसे पंजाब की एक लड़की से प्यार हो जाता है। इन दोनों की ये स्टोरी आगे क्या मोड़ लेती है ये देखने के लिए आपको इसकी रिलीज का इंतजार करना होगा।

4. कारमेगम (Kaarmegam)

रिलीज डेट- 14 अप्रैल, 2022, जी5 पर

कारमेगम एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है। इस फ़िल्म की कहानी एक नवविवाहित जोड़े की हुई हत्या के ईर्द- गिर्द घूमती है। पति- पत्नी की मौत से दुखी परिवारवालों के जीवन में नया मोड़ तब आता है जब हत्या के शक में घेरे में फंसा शख्स परिवार वालों की जीवन में एंट्री लेता है।