Truecaller में आने वाले हैं यह शानदार फीचर्स, जो यूजर्स के लिए होंगे काफी फायदेमंद
Truecaller एक Caller id एप है। इसका इस्तेमाल कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान और नाम जानने के लिए किया जाता है। Caller id ऐप Truecaller में जल्द ही खास नए फीचर्स जुडने वाले हैं। Truecaller Android यूजर्स के लिए नए फीचर्स लांच करने वाला है। इन नए फीचर्स में Voice Call Launcher, Passcode Lock, Enhanced Call Logs, Instant Call Reason, Face Filters for Video Callers ID और AI Smart Assistant होंगे।
New Features Alert!
What feature are you most excited about? https://t.co/NVlaO8Y40k
— Truecaller (@Truecaller) June 2, 2022
Truecaller ने भी बताया कि यह सभी फीचर्स पूरी दुनिया में Android यूजर्स के लिए जल्द ही मौजूद होंगे। इन नए फ़ीचर्स से ना सिर्फ यूजर्स को हम अच्छे और सुरक्षित फीचर्स दे पाएंगे बल्कि वह अपने महत्वपूर्ण डेटा पर नियंत्रण रख सकेंगे।
आइए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में
1.Voice Call Launcher– जिन लोगों से आप बात करना चाहते हैं, उन लोगों से यहाँ VOIP बेस्ड फ्री HD कॉल कर सकते हैं ।
2.Passcode Lock- आपका फोन biometric या fingerprint सेंसर से लैस है, तो यह फीचर आपके काम का है। इस फीचर के जरिये आप अपने फोन के खास डेटा है, तो इस डेटा को सुरक्षित रखने के लिए अतिरिक्त लॉक को आपने फोन में लगा सकते हैं।
3.Enhanced Call Logs- Truecaller की कॉल लॉग्स लिस्ट में अब तक आप सिर्फ लोगों की सिर्फ 1000 कॉल्स की ही डिटेल्स देख सकते थे, लेकिन अब Truecaller ने इसे बढ़ा कर 6,400 कॉल्स तक कर दिया है।
4.Instant Call Reason- अगर आप किसी को ज़रूरी काम से फोन कर रहे है और वह व्यक्ति आपका फोन नहीं उठा रहा है तो आप कॉल के दौरान ही स्क्रीन पर मेसेज भेज सकते हैं। Instant Call Reason से आप इसमें preloaded templates- It’s important, Can we Talk? जैसे message भेज सकते हैं। इसके अलावा अपनी जरूरत अनुसार कोई भी रीज़न टाइप कर सकते हैं। इसका फायदा यह होगा कि वो message देखते ही फोन उठा लेगा या आपको तुरंत कॉल बैक करेगा।
5.Face Filters for Video Callers ID- ट्रूकॉलर ने अपनी ऐप में बिल्ट इन templates को जोड़ा हैं इसके ज़रिए calling करने अनुभव और बेहतर होगा। इसके साथ ही इसमें विडीयो कॉल करने का ऑपशन भी मौजूद होगा।
आपको बता दें कि हाल ही में भारतीय दूरसंचार विभाग की ने बताया था TRAI अब एक ऐसा सिस्टम बनाने जा रहा है, जिससे कॉलर का नाम मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा। हो सकता है आने वाले समय में Truecallers जैसे ऐप्स के यूजर्स की ज़रूरत किसी को भी ना पड़े।