1 जून से बदल रहे हैं यह नियम, मोबाइल यूजर्स जरूर ध्यान दें, हो तो सकता है नुकसान
अगर आप ज्यादातर काम मोबाइल के ज़रिये पूरा करते हैं, तो आपको यहां ध्यान देना चाहिए। क्योंकि टेक्नोलॉजी को लेकर आ रही है खास खबर और 1 जून 2022 से कई टेक्नोलॉजी की दुनिया में तीन बड़े बदलाव होने वाले हैं, जिनके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए। वरना आपको भारी नुकसान हो सकता है।
आपको बता दें कि 1 जून 2022 से गूगल समेत मोबाइल की दुनिया में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। अगर आप अमेजन (Amazon) का इस्तेमाल करते हैं या क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उस वक्त भी आपको यह नए नियमों में जरूर मालूम होना चाहिए।
अमेजन से नहीं होगी ई-बुकस की खरीदारी
1 जून 2022 से एंड्राइड ऐप यूजर्स ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन (Amazon) से ई-बुक्स की खरीददारी नहीं कर पाएंगे। इसकी वजह नई गूल प्ले स्टोर पॉलिसी है। अमेजन ने ऐप्पल ऐप स्टोर बिलिंग नीतियों के अनुसार 2011 में आईओएस डिवाइस से डिजिटल बुक बायिंग सपोर्ट को हटा दिया।
नहीं होगा कार्ड का इस्तेमाल
1 जून 2022 से Apple के नियमों में बदलाव किया जा रहा है। इससे भारत में ऐपल आईडी का उपयोग करके सब्सक्रिप्शन और ऐप खरीदारी के लिए कार्ड का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होगी। मतलब है कि अब आप अपने भारतीय क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग ऐप स्टोर से ऐप खरीददारी नहीं कर पाएंगे। साथ ही आईक्लाउड+ और ऐपल म्यूज़िक जैसे ऐपल सब्सक्रिप्शन कार्ड से पेमेंट नहीं किया जा सकेगा।
Payments on @apple ecosystem are badly broken in India now. Apple has completely removed all subscription based payment methods including **any use** of credit / debit card now. So much for pushing App Store / iCloud+ subscriptions! pic.twitter.com/qia3wxsI4t
— Amit Kapoor (@amitkaps) May 26, 2022
मोबाइल के ज़रिये एटीएम से निकाल सकेंगे पैसे
1 जून 2022 से मोबाइल के जरिए एटीएम से कैश निकाल पाएंगे। इस प्रक्रिया में यूजर्स बिना डेबिट और क्रेडिट कार्ड के एटीएम से कैश निकाल पाएंगे। इससे कार्ड से होने वाले फ्रॉड को रोकने में मदद मिलेगी। साथ ही डेबिट या क्रेडिट कार्ड घर पर भूल जाने पर यूजर्स एटीएम से कैश निकाल पाएंगे। इसमें मोबाइल फोन के इस्तेमाल से एटीएम से पैसे निकाले जा सकेंगे।