वेस्टइंडीज के इन स्टार खिलाड़ियों ने किया संन्यास की घोषणा, 2 बार वर्ल्ड चैंपियन टीम का रहे हिस्सा
सोमवार रात वेस्टइंडीज के 2 खिलाड़ियों ने संन्यास की घोषणा कर दी है। इनमें धाकड़ बल्लेबाज लेंडल सिमंस और विकेटकीपर दिनेश रामदीन शामिल हैं।हालांकि, ये दोनों टीम इंडिया के खिलाफ घोषित कैरेबियाई टीम का हिस्सा नहीं थे। लेकिन, दोनों ने ही इंटरनेशनल क्रिकेट में खूब रन बटोरे हैं। दोनों ने एक ही दिन संन्यास का ऐलान किया।
Lendel Simmons Retire From International Cricket ?.
Relive His Magical Knock Of 82(51) Against India In The Semi-Final Of World T20I 2016. #Simmons #WIvIND #T20WorldCup pic.twitter.com/cbEEeGP6bB
— Kashmir Premier League (@MudassarHaneef) July 18, 2022
वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने टी-20 इंटरनेशनल की एक इंनिंग में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ साल 2020 में खेले मुकाबले में 91 रनों की पारी में दस छक्के जमाए थे। हालांकि बाद में यह रिकॉर्ड टूट गया। त्रिनबगो नाइट राइडर्स ने एक सोशल पोस्ट में सिमंस के संन्यास की घोषणा की। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में इंटरनेशनल डेब्यू किया था।
West Indies cricketer Lendl Simmons announced retirement from international cricket#WestIndies #Simmons #ICC #Cricket @windiescricket @54simmo pic.twitter.com/ccSQjjBOPT
— Vineet Sharma (@Vineetsharma906) July 18, 2022
सिमंस का IPL कॅरियर भी शानदार रहा है। उन्होंने 4 सीजन में लीग के 29 मैच खेले हैं और इनमें 1079 रन बनाए।आईपीएल में सिमंस एक शतक और 11 अर्धशतक लगा चुके हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 2015 में आया था, जब उन्होंने उस सीजन में 13 मैचों में 540 रन बनाए थे। वे मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे थे।
1⃣8⃣ जुलै 2⃣0⃣2⃣2⃣
? एकाच दिवसात 3⃣ खेळाडूंची निवृत्ती
? दिनेश रामदिन – आंतरराष्ट्रीय क्रिकेटमधून निवृत
??????? बेन स्टोक्स – वन डेतून निवृत्त
? लेंडल सिमन्स – आंतरराष्ट्रीय क्रिकेटमधून निवृत#stokes #ramdin #simmons #ECB #WestIndies @abpmajhatv pic.twitter.com/w0EpevRrrC— Siddhesh Kanse (@SiddheshKanse9) July 18, 2022
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान दिनेश रामदीन ने 2005 में डैब्यू किया था। 37 साल के रामदीन ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में संन्यास की घोषणा की। उन्होंने दिसंबर 2019 के बाद से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला था। वे 2012 और 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की विजेता टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं।