जून में लॉन्च होंगी ये तीन बड़ी गाड़ियां, लेकिन इस गाड़ी पर टिकी है सबकी नज़र

आगर आप भी गाड़ी लेने की सोच रहे हैं, तो ये मौका आपके लिए सबसे अच्छा है, अगले कुछ दिनों में ही भारतीय बाजार में ऐसी ऐसी गाड़ियां लॉन्च होने वाली हैं जिन्हें देखकर आपकी आंखों में सितारे चमकने लगेंगे। आइए आपको बताते हैं जून में ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली बेहतरीन गाड़ियों के बारे में…

1- NEW HYUNDAI VENUE
16 जून को भारत में जेनरेशन Hyundai Venue की लॉन्चिग होने जा रही है। कंपनी ने Hyundai Venue के आगामी वेरिएंट के बाहरी हिस्से में जरूरी स्टाइल को अपडेट किया है। साथ ही इसमें कुछ एक्सट्रा फ़ीचर्स देने की भी उम्मीद है। यह कार फुल LED लाइटिंग के साथ आएगी और बेस वेरिएंट्स की बात करें तो उसमें रिफ्लेक्टर मिलने की उम्मीद है। दूसरी तरफ, गाड़ी के नए मॉडल में फैन के पैटर्न व्हील्स दिखाई देते हैं, जो नए मॉडल में फाइव-स्पोक स्टार प्राप्त करते हैं।

NEW HYUNDAI VENUE
NEW HYUNDAI VENUE

2- Scorpio-N
अब आ जाते हैं लोगों की हमेशा से पहली पसंद रही Mahindra की अपकमिंग Scorpio-N पर… 27 जून को लॉन्च होने वाली “बिग डैडी” का टीजर भी जारी कर दिया है। जिसमें इसके धांसू फ्रंट लुक के साथ LED लाइटिंग और डैसबोर्ड के फीचर्स को देखा जा सकता है। महिंद्रा एक्सयूवी 700 खरीदने का प्लान बना रहे ग्राहकों की भी नजर इस गाड़ी की लॉन्चिंग पर है।

 Scorpio-N
Scorpio-N

3-NEW MARUTI BREZZA
वहीं इस महिने के आखिर में 30जून को मारुति भी अपनी ब्रेजा को नये अपडेट के साथ लॉन्च करने वाली है। खबर है कि कंपनी अपनी इस नई गाड़ी को कुछ आकर्षक बदलाव के साथ लॉन्च करेगी।

NEW MARUTI BREZZA
NEW MARUTI BREZZA