NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
करीब 113 साल के इस बुजुर्ग ने बनाया सबसे  उम्रदराज व्यक्ति का वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए उनकी लम्बी उम्र का राज।

प्यूर्टो रिको के रहने वाले 113 वर्ष के ऐमिलियो फ्लोर्स मार्केज ने सबसे उम्रदराज जीवित व्यक्ति का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स ने बुधवार 30 जून को इसकी घोषणा की है। इससे पहले सबसे वृद्ध जीवित व्यक्ति का ख़िताब रोमानिया के डुमित्रु कोमनेस्कु के नाम था। लेकिन 27 जून 2020 को 111 वर्ष 219 दिन की आयु में डुमित्रु की मौत हो गयी थी और अब डुमित्रो की मौत के बाद मार्केज ने यह नया रिकॉर्ड बनाया है।

मार्केज का जन्म वर्ष 1908 में प्यूर्टो रिको की राजधानी कैरोलिना में हुआ था। 11 भाई-बहनों में मार्केज दूसरी बड़ी संतान और अपने माता-पिता के पहले बेटे है। उन्होंने केवल तीन साल तक ही स्कूल से शिक्षा प्राप्त की है, मार्केज ने अपने परिवार के लिए गन्ने के खेत में भी काम किया है। मार्केज के 4 बच्चे है हालांकि उनकी पत्नी एंड्रिया फ्लोर्स का 75 वर्ष की उम्र यानी वर्ष 2010 में देहांत हो गया था ।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद मार्केज ने एक इंटरव्यू में कहा कि मेरे पिताजी ने मुझे बड़े प्यार से पाला है और सभी से प्यार करना सिखाया है। मुझे और मेरे भाइयों और बहनों को अच्छा करने, दूसरों के साथ सब कुछ साझा करने के लिए कहा है, साथ ही यह भी कहा है की मसीहा हमेशा हमारे अंदर होता है। जब मार्केज से उनकी लम्बी उम्र का राज पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दूसरों से सहानुभूति और दया ही उनकी लम्बी उम्र का राज है।