पार्टनर की तलाश में है 3 फ़ीट बौनी यह महिला, जाने क्या है पूरी बात
पुरानी कहावत हैं कि प्यार अंधा होता है। जब दो लोग एक दूसरे से प्यार करते है तब वो एक दूसरे के कद, रंग या जाति के बारे में नहीं सोचते। वो सिर्फ एक दूसरे के साफ मन को देखते हैं। मगर आज के ज़माने में सच्चा प्यार करने वाले इतनी आसानी से कहां नजर आते हैं। हाल ही में अमेरिका की एक बौनी महिला सच्चे प्यार की तलाश में लगी हुई है। मगर समस्या यही है कि लोग उस महिला के दिल की जगह उसका कद, और लुक को देखने लगते हैं।
अमेरिका के न्यू जर्सी की रहने वाली 25 वर्ष की कार्ली रूहन्के इन दिनों चर्चा का विषय बानी हुई है। उनके कद को लेकर तो अक्सर बात होती ही है लेकिन अब उनकी एक इच्छा के बारे में भी लोगो में बात हो रही है। सिर्फ 3 फीट लंबी इस महिला अपने लिए बॉयफ्रेंड ढूंढ रही है। लेकिन उन्हें प्यार की तलाश करने में बहुत मुश्किल हो रही है। जिससे वह परेशान हो चुकी हैं। लेकिन अपने कद से वो शर्मिंदा नहीं होती हैं। अब वो एक कैटवॉक मॉडल बन चुकी हैं और उन्होंने अपना एक नॉन प्रोफिट ऑर्गनाइजेशन शुरू किया है जिसका नाम उन्होंने लिटल कार्ली फाउंडेशन रखा है। फाउंडेशन ने अबतक हजारों रुपये जुटा लिए हैं।
विचित्र सिंड्रोम से जूझ रही है कार्ली
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक कार्ली को मोर्किओ सिंड्रोम है। इसमें लोग बौने ही रह जाते हैं और उनका हाइट नहीं बढ़ता है। कार्ली ने 25 साल की उम्र में ही कद बढ़वाने के लिए कुल 30 सर्जरी करवा ली है। उनका कहना है कि वो एक ऐसे समाज में रहती हैं जहां बौने लोगों के लिए कोई सम्मान नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें करियर में तो बहुत सफलता मिली लेकिन डेटिंग में उन्हें परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि या तो लड़के उन्हें पसंद नहीं करते हैं या फिर उनके अंदर कम कद को लेकर एक सनक सवार रहती है।