एमेजॉन प्राइम वीडियो के चर्चित वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के ‘ललित भैया’ के निधन की ये बड़ी वजह आयी सामने

सबसे ज्यादा चर्चित वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ जो की एमेजॉन प्राइम वीडियो पर आता है में ‘ललित’ नाम के किरदार से मशहूर हुए अभिनेता ‘ब्रह्मा मिश्रा’ का बीतें दिन निधन हो गया है। ये खबर इस सीरीज से साथ निभाने वाले मुन्ना त्रिपाठी यानी कि को-स्टार दिव्येंदु शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम से पोस्ट करके दी, साथ ही उन्होंने इतने कम समय में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह जाने पर उनके और उनके परिवार के प्रति शोक भी प्रकट किया। बता दें ब्रह्मा ने अपने किरदार ‘ललित’ से पहले और दूसरे दोनों सीजन में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था।

आपको बता दें उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत 2013 में आई फिल्म ‘चोर चोर सुपर चोर’ फिल्म से की थी। इसके बाद वो अक्षय कुमार की फिल्म केसरी में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि सबसे ज्यादा पहचान उन्हें मिर्जापुर के किरदार ”ललित’ से ही मिला। वो इस किरदार की बारीकी को पकड़ कर दर्शकों को हंसाने में कामयाब हुए थे। ये किरदार दूसरे सीजन तक ही था लेकिन इसे इतना पसंद किया गया कि इस पर आज तक मीम बनते आ रहे हैं। मुन्ना त्रिपाठी और ललित की जोड़ी आज भी सबकी फेवरेट बनी हुई है। ब्रह्मा के निधन की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। साथ ही ये भी खबरें आ रही हैं कि उनके निधन के तीन दिन तक उनका मृत शरीर ऐसे ही पड़ी रही। हालांकि पुलिस ने शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

‘ब्रह्मा मिश्रा’ के फ़िल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने कई फिल्म में काम किया, जिसमे इस लिस्ट में फिल्म केसरी भी शामिल है। जिसमे उनके द्वारा निभाया गया ‘खुदादद खान’ का रोल आज भी याद किया जाता है। इस फिल्म में सिपाही बने ब्रह्मा अपने दुश्मनों को पानी पिलाते-पिलाते मारे जाते हैं। भोपाल से ही अपनी पढ़ाई पूरी करने वाले ब्रह्मा अब तक कई फिल्मों जैसे सुपर 30, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, केसरी और दंगल में नज़र आ चुके हैं। आप सभी को हम यह भी बता दें कि ब्रह्मा मिश्रा एक नॉन फ़िल्मी बैकग्राउंड से थे और उन्होंने पुणे स्थित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट से 2 साल का कोर्स किया था।