NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
हिजाब को लेकर ट्वीट करने पर प्रियंका गांधी से इस बीजेपी नेता ने पूछा सवाल, कहा – ‘बिकनी पहन कर…’

देश के एक राज्य कर्नाटक से हिजाब को लेकर उठे मुद्दे ने पूरे देश की सियासत को गर्म कर दिया है। इस मुद्दे पर राजनीतिक दल भी अब आमने सामने आ गए हैं। इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी एक ट्वीट किया। प्रियंका गांधी के उस ट्वीट के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पूछा कि आप मुझे बताएं कि बिकनी पहनकर स्कूल और कॉलेज कौन जाता है?

आपको बता दें कि अनुराग ठाकुर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के विषय को लेकर एक मीडिया चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘फ्रेंकली स्पीकिंग’ पर चर्चा कर रहे थे। तब दौरान एंकर ने उनसे सवाल किया कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि लड़की बिकनी पहनना चाहे तो पहन सकती है ये उसके पसंद का मामला है? इस पर अनुराग ठाकुर ने कहा – पता नहीं प्रियंका गांधी कौन सी दुनिया में रहती हैं.. बिकनी पहनकर स्कूल कौन जाता है?

इसके बाद बात को आगे बढ़ाते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि वैसे भी इस देश में जिसकी जो इच्छा होती है वह पहनता है। कोई साड़ी..कोई सूट तो कोई जींस पहनता है। क्योंकि भारत में लोकतंत्र है ऐसे में जिसको जो पहनना है वह पहने पर शिक्षण संस्थानों में एक ड्रेस कोड होता है। क्या प्रियंका गांधी यह चाहती है कि स्कूलों में ड्रेस कोड बंद कर दिया जाए और जिसको जो मर्जी हो वह पहनें?

अनुराग ठाकुर कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए बोलते हैं कि – प्रियंका गांधी के ट्वीट से यह समझ में आता है कि इनकी सोच कैसी है? इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि इनकी पोस्टर गर्ल ही छोड़ कर चली गईं। इस पर एंकर ने उनसे सवाल पूछा कि जब वह कांग्रेस में रहती है तो आपको आपत्ति रहती है पर अगर वो बीजेपी ज्वाइन कर लें तो कोई दिक्कत नहीं होती? इस सवाल पर अनुराग ठाकुर ने जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस से आई बहनों ने ही प्रियंका की पार्टी पर कई तरह के आरोप लगाए हैं, हमारी तरफ से कुछ नहीं कहा गया है।