बीजेपी के इस विधायक ने खोला मोर्चा, कहा-अगर ज्यादा बोलूंगा तो मुझ पर राजद्रोह का आरोप लग जाएगा

कोरोना संकट के दौरान उत्तर प्रदेश के सीतापुर से बीजेपी विधायक राकेश राठौर ने अपनी ही सरकार को घेरे में ले लिया है।उन्होंने राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण हुए बदतर हालात से निपटने के तौर तरीकों पर नाराज़गी जताया है। साथ ही कहा कि अगर कुछ कहेंगे, हमें ही देशद्रोही करार दिया जाएगा।

सीतापुर से बीजेपी के विधायक राकेश राठौर एक कथित वीडियो में कहते सुने जा रहे है कि यूपी सरकार अपने विधायको की बात भी नही सुन रही है। वायरल वीडियो विधायक व्यंगात्मक लहजे में कहते हैं, “सब बहुत अच्छा चल रहा है, हम तो यहीं कहेंगे, इससे बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता। हम सरकार तो है नहीं, हम यह जरूर बता सकते हैं, जो सरकार कह रही है वह ही ठीक मानो। विधायकों की हैसियत क्या है? हम ज्यादा बोलेंगे तो देश द्रोह, राष्ट्र द्रोह हम पर भी तो लगेगा।

विधायक से पूछा गया कि जिले में ट्रामा सेंटर 2016 में बनकर तैयार हो गया था, लेकिन अभी तक इसमें कामकाज शुरू नही हुआ। अगर यह बन जाता तो कोरोना मरीजों को आईसीयू की सुविधा यहीं मिल जाती। इस पर विधायक राठौर ने कहा कि क्या आपको लगता है कि विधायक अपनी बात कह सकते है सरकार से?