NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सिर्फ 5 रुपए में 60KM चलेगी यह गाड़ी, घर में ही बना डाली शानदार इलेक्ट्रिक कार

केरल स्थित कोल्लम जिले के रहने वाले एंटनी जॉन ने अपने घर पर ही इलेक्ट्रिक कार बना डाली है। इस कार के अंदर 2 से 3 लोगो की बैठने की जगह है और यह एक फुल चार्च में यह कार 60 किलोमीटर तक चल सकती है। एंटनी जॉन को यह कार बनाने में सिर्फ कुल 4.5 लाख रुपए का खर्च आया है।

जॉन पेशे से करियर कंसलटेंट है और वह इस कार का इस्तेमाल अपने घर और ऑफिस के बीच आने-जाने के लिए करते है। एंटनी जॉन इससे पहले, एक इलेक्ट्रिक स्कूटर का इस्तेमाल करते थे, मगर समय बीतने के साथ, वह एक इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते थे जो कि उन्हें धूप और बारिश से बचा सके।

उन्होंने इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने के बारे में साल 2018 में सोचना शुरू किया। एंथनी द्वारा बनाए गए इस कार कर अंदर 2 व्यक्ति आराम से बैठ हो सकते हैं। इस कार की बॉडी को एक गैरेज ने बनाया था, मगर सारी वायरिंग एंटनी जॉन ने खुद की थी। एंथनी ने कार का नाम ‘पुलकूडू’ रखा है।

महज 5 रुपए के खर्च में 60 किलोमीटर की रेंज

कार में स्टीयरिंग, ब्रेक, क्लच, ऐक्सेलेरेटर, हेडलाइट, फॉग लाइट इंडिकेटर और फ्रंट और बैक वाइपर भी हैं। इस इलेक्ट्रिक कार का रनिंग कॉस्ट भी बहुत कम है। यह कार सिर्फ 5 रुपए के खर्च में 60 किलोमीटर तक का रेंज दे सकती है। इसकी कार की अधिकतम रफ्तार 25 किलोमीटर प्रति घंटा की है।