NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
300KM रेंज देने में सक्षम है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने इसके धांसू फीचर्स

चीन की इलेक्ट्रिक वाहन ब्रांड हॉरविन ने अपने SK3 इलेक्ट्रिक स्कूटर के 2022 एडिशन को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर 300 किलोमीटर की जबरदस्त माइलेज के साथ आती है। पिछले साल लॉन्च किया गया SK3 का पुराना मॉडल सिर्फ 80 किमी की माइलेज देता था।

इस स्कूटर में हॉर्विन ने अनेकों बदलाव किए है जिसके बाद यह गाड़ी अब 300 किमी की जबरदस्त रेंज देने में सक्षम हो गई है।

इस रेंज को दो बैटरियों के मदद से ही हासिल किया जा सकता है। इस गाड़ी में एक सिंगल बैटरी 160 किमी की रेंज देता है जो कि फिलहाल भारत में मौजूद कई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के मुकाबले दोगुनी है।

फीचर्स

हॉर्विन SK3 की टॉप स्पीड की बात करे तो यह गाड़ी 90kmph की रफ्तार से चलने में सक्षम है। इसमें 6.3kW की मोटर का इस्तेमाल किया गया है। फीचर्स के मामले में इसमें फुल टीएफटी डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कीलेस पावर सिस्टम और क्रूज कंट्रोल दिया गया है। हॉरविन चीन के अलावा इस SK3 इलेक्ट्रिक स्कूटर को यूरोप में भी बेचता है, मगर इसे भारत में लाने की संभावना अभी फिलहाल बहुत कम है।