इस दूल्हे ने अपनी जगह शादी की कार्ड पर छपवा दिया लालू यादव की तस्वीर, दुल्हन बोली…
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का एक धांसू वाला फैन सामने आया है, इस फैन ने अपनी शादी के कार्ड पर RJD नेता लालू प्रसाद यादव का फोटो छपवा दिया। साथ ही अपील की कि उन्हें जेल से रिहा किया जाए।
कार्ड पर इसके अलावा होने वाले दूल्हे ने लालटेन (राजद का चुनाव चिह्न) का फोटो भी छपवाया। यही नहीं, उसने यह कार्ड लालू की पत्नी राबड़ी देवी और उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव को भी भेजा। यह मामला सूबे के वैशाली जिले से जुड़ा हुआ है, जहां पवन यादव नाम के शख्स लालू के बड़े जबरा फैन निकले। उन्होंने अपनी शादी के कार्ड पर सबसे ऊपर ही लिखवा दिया- रिलीज लालू यादव यानी लालू यादव को रिहा किया जाए।
लालू यादव पहली बार मुख्यमंत्री बने थे। तो उनका काफिला दलित बस्ती में जाता था। पानी के टैंक साथ होते थे। साथ में नाई भी रहते थे। दलित बस्ती में लालू यादव बच्चों को नहलाते थे। उनका बाल कटवाते थे। दलितों के बीच साफ-सफाई का संदेश देते थे। और मनुवादी मीडिया उनको जोकर कहता था। pic.twitter.com/in9xzwbnu6
— Dr Tanweer Hassan (@DrTanweerHassan) April 11, 2021
दरअसल, पवन की शादी आगामी 23 अप्रैल को है, जिसके कार्ड छप चुके हैं। पर उन्होंने कार्ड में नया प्रयोग कराया। लाल रंग के इन कार्ड्स पर उन्होंने ऊपर लालटेन और उसके नीचे लालू का फोटो छपवाया।
पत्रकारों ने ऐसा करने के पीछे वजह पूछी तो उन्होंने बताया, “लालू, गरीब और आम लोगों को लेकर चलते थे। हम लोग इसी को लेकर मांग कर लेते हैं। हम लोगों का ऊपर अफसरों तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है, इसलिए हमने कहा- शादी के कार्ड पर उनकी रिहाई की अपील करें।”
Lalu Yadav @laluprasadrjd was not just the Central figure of Indian Politics but also Lalu Ji had Shaped Indian Politics! #releaselaluyadav #LongLivehisideologies @RJDforIndia @yadavtejashwi pic.twitter.com/63hKuyR56x
— Niranjan Oberay (@niranjan_oberay) February 19, 2021
दरअसल, लालू चारा घोटाला केस में सजा काट रहे हैं। गड़बड़ाए स्वास्थ्य के कारण उन्हें नई दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उनका इलाज किया जा रहा है। वैसे, इससे पहले, लालू की रिहाई के इंतजार में बैठे कुछ समर्थकों ने पूजा-पाठ किया था, जबकि कुछ ने उनके लिए किडनी देने तक की बात कह दी थी।