इस तरह कश्मीरी पंडित राहुल भट और एक्ट्रेस आमरीन भट की हत्या का लिया गया बदला
सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा और सोपोर में अलग-अलग दो एनकाउंटरों में तीन आतंकियों को ढेर कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। एक आतंकवादी सोपोर में मुठभेड़ के दौरान ढेर हुआ है। हंजाला नाम के इस आतंकी के पास से एके-47 रायफल और 5 मैगजीन बरामद की गई हैं। लाहौर के रहने वाले हंजाला को ढेर करना सुरक्षा बलों के लिए बड़ी कामयाबी है। इसके साथ ही कुपवाड़ा में आज सुबह ही शुरू हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। इनमें से भी एक आतंकी पाकिस्तान का रहने वाला है।
#KashmiriPandits #Rahulbhatt #KashmiriHindus #KashmiriTeacher now #KashmiriLabours, How many days and how many days to endure, my humbly requisite to the government, please save Kashmir & #savekashmiripandits #SaveKashmir pic.twitter.com/P7KiOpGqtb
— Amrita (@Amoretyshudha) June 2, 2022
बता दें इसके साथ ही सुरक्षा बलों ने कश्मीरी पंडित राहुल भट और एक्ट्रेस आमरीन भट की हत्या का बदला ले लिया है। कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने कहा कि कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या में शामिल दो आतंकियों में से एक को ढेर कर दिया गया। एक अभी बचा है और सुरक्षा बल उसकी तलाश में जुटे हैं। इसके अलावा आमरीन भट के हत्यारे दो आतंकियों को भी मारा जा चुका है। इलाकाई देहाती बैंक के मैनेजर विजय कुमार की हत्या करने वाले आतंकियों की भी पहचान कर ली गई है। उनकी भी जल्दी ही गिरफ्तारी की जाएगी या फिर एनकाउंटर में मारा जाएगा।
#Terrorists continue mayhem in May #Kashmir
12th #rahulbhatt
13th #riyazahmadthoker
17th #Ranjitsingh
24th #saifqadri
25th #amreenbhat
31st #RajniBala
Cowardness act
Justice needed and all these #extremists need to be brought down@BJP4India @OfficeOfLGJandK@manojsinha_ pic.twitter.com/tc2TjBGzsL— Dr vasureddy challa (@ChallaVasureddy) June 1, 2022
पुलिस का कहना है कि ये दोनों ही आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे। पुलिस अधिकारी ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए कहा कि हमें कुपवाड़ा के चकतारा कंडी इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिली थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया और उनकी खोजबीन की जा रही थी। इसी दौरान घात लगाए बैठे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर ही अटैक कर दिया। इसके जवाब में फायरिंग की गई और दो आतंकियों को ढेर करने में सफलता मिल गई। कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने एनकाउंटर के बारे में बताया कि मारे गए दो आतंकियों में से एक की पहचान तुफैल के तौर पर हुई है।
Recent targeted killings in @JandKTourism #Rahulbhatt #VijayKumar #ranjitsingh #amreenbhat #saifullahQadri
Take UNPRECEDENTED steps @narendramodi @AmitShah @ajitdoval @OfficeOfLGJandK @prodefencejammu
If NOT CAPABLE, introspect & take self corrective steps. @UN is defunct? pic.twitter.com/pYzzN3Pt13
— Shiv Kanodia (@ShivKanodia) June 2, 2022
वह पाकिस्तान का रहने वाला है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि लश्कर से जुड़े दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। इनमें से एक आतंकी तुफैल पाकिस्तान का रहने वाला है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ वक्त में टारगेट किलिंग्स बढ़ गई हैं। स्थानीय हिंदुओं और प्रवासी मजदूरों को आतंकवादी चुन-चुन कर निशाना बना रहे हैं। इसी साल अब तक 17 लोगों को आतंकवादी कत्ल कर चुके हैं। पिछले सप्ताह ही राजस्थान के रहने वाले बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या कर दी गई थी। इसके अलावा बिहार के रहने वाले एक मजूदर को भी मौत के घाट उतार दिया गया था।