पंत की यह जादुई ट्रिक दिलाएगी दिल्ली को जीत

आईपीएल 2022 में सभी टीमों के बीच लगातार युद्ध जारी है। वहीं सीजन 15 के 41वे मुकाबले में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का सामना श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के साथ होगा। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा। आज का मुकाबला भी कल के मुकाबले ( GT VS SRH 40 वां मैच) की तरह ही काफी दिलचस्प होने की सम्भावना है। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने के लिए पूरा दम खम लगाती दिखने वाली हैं।

दिल्ली ने इस सीजन में अबतक सात मैच खेले हैं। इस दौरान टीम को तीन मुकाबलों में जीत और चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। डीसी की टीम मौजूदा समय में छह अंको (+0.715) के साथ अंकतालिका में सातवें स्थान पर है, जबकि कोलकाता ने इस सीजन में अबतक आठ मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टीम को तीन मुकाबलों में जीत, जबकि पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। केकेआर की टीम छह अंको (+0.080) के साथ अंकतालिका में आठवें स्थान पर स्थित है। ऐसे में यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

कुछ ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग XI: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, सरफराज खान, ऋषभ पंत (कप्तान एवं विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्ताफिजुर रहमान और खलील अहमद.
कोलकाता नाईट राइडर्स संभावित प्लेइंग XI: वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, टिम साउदी, शिवम मावी, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती.