तंबाकू के पैकेट पर छपेगी ये नई फोटो, देख कर कांप जाएगी आपकी रूह

सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पादों पर छपने वाली चेतावनी और फोटो आगामी 1 दिसंबर से बदल जाएगी।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद (पैकेजिंग और लेबलिंग) नियम, 2008 में संशोधन करके सभी तंबाकू उत्पाद पैक के लिए स्वास्थ्य चेतावनियों के नए सेटों को जारी कर दिया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सभी तंबाकू उत्पाद जिनका निर्माण/आयात/पैकेजिंग 1-दिसंबर, 2022 को या उसके बाद होगी, उन पर एक नई फोटो के साथ ‘तंबाकू यानी दर्दनाक मौत’ स्वास्थ्य चेतावनी छापनी होगी।

निर्देशानुसार, जिन तंबाकू उत्पादों का निर्माण/आयात/पैकेजिंग 1-दिसंबर, 2023 को या उसके बाद होगी, उन सब पर फोटो के साथ ‘तंबाकू सेवन यानी अकाल मृत्य’ स्वास्थ्य चेतावनी छापनी होगी।

उपरोक्त अधिसूचना के साथ निर्दिष्ट स्वास्थ्य चेतावनी की सॉफ्ट या प्रिंट करने वाली प्रतियां 19 भाषाओं में वेबसाइट www.mohfw.gov.in and ntcp.nhp.gov.in पर उपलब्ध हैं।

तंबाकू का इस्तेमाल दुनिया के लिए सबसे बड़े सार्वजनिक स्वास्थ्य खतरों में से एक है। पूरी दुनिया में साल भर में तंबाकू के सेवन से 50 लाख लोगों की मौत होती है।

भारत में यह आंकड़ा 7 लाख है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, विश्व स्तर पर मृत्यु का दूसरा प्रमुख कारण कैंसर है। इनमें लगभग 70 फीसदी कैंसर के मामले निम्न और मध्यम आय वाले देशों में होते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, भारत के अंदर हर साल ओरल कैंसर के 77 हजार मामले आते हैं, जिनकी वजह तंबाकू का विभिन्न रूपों में सेवन करना है।