NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
भैंस की तरह भूसा खाता है ये शख्स, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश के महराजगंज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें एक शख्स पशुओं की तरह नांद में चारा खाता दिख रहा है।

नागपंचमी के दिन के बताए जा रहे वीडियो में लोग ‘भैंसासुर महाराज की जय’ बोलते सुनाई दे रहे हैं।

कोल्हुई के रुद्रपुर शिवनाथ गांव का रहने वाला बुधिराम रोडवेज का सेवानिवृत्त कर्मचारी है। इसको देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई थी।

वह कई सालों से नागपंचमी पर्व के हर तीसरे साल गांव में ही स्थित माता के मंदिर में स्थापित भैंसासुर की प्रतिमा के सामने पशुओं के खाने के नाद में पशुओं की तरह ही भूसा और चारा खाता है।

बताया जा रहा है कि बुधीराम नागपंचमी के मौके पर इंसान से पशु बन जाता है। नागपंचमी के दिन वह घर के बाहर बने समया माता के मंदिर पर बैठता है।

लोग फूल-मालाओं से स्वागत करते हैं। बताया जाता है कि वह नाद में पशु की तरह भूसा-चारा खाना लगता है। उसकी यह अद्भुत आस्था देखकर लोग हैरान जाते हैं।