15 हजार रुपये से कम कीमत में शानदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुआ ये फोन
अगर आप 15 हजार रुपये से कम कीमत वाला एक अच्छा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो हमारे पास आपके लिए एक लेटेस्ट बेहतरीन फोन का सुझाव है. दरअसल मोटोरोला (Motorola) ने अपना नया स्मार्टफोन, Moto G42 आज यानी 4 जुलाई को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. 15 हजार रुपये से कम कीमत वाला ये मोबाईल कई दिलचस्प फीचर्स और एक स्टाइलिश डिजाइन के साथ आता है. इस फोन को भारत में लॅान्च कर दिया गया है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि ये एक बजट फ्रेन्डली स्मार्टफोन है जिसमें आपको कमाल की डिजाइन, एमोलेड डिस्प्ले,अच्छा प्रोसेसर और एक ट्रिपल रीयर कैमरा यूनिट दिया जा रहा है. 15 हजार रुपये से कम कीमत वाले इस स्मार्टफोन को दो रंगों, मेटालिक रोज और अटलांटिक ग्रीन में खरीदा जा सकता है.
So today, I am giving away the newly launched #motog42 to the #stufflistingsarmy ?
To win:
1. Retweet this tweet using #motog42, #stufflistingsxmotog42, #winmotog42 #UnleashYourStyle
2. Answer some simple questions
3. Tag 3 friends of yours.
Happy winning ❤️ pic.twitter.com/CErLv1SzAY— Mukul Sharma (@stufflistings) July 4, 2022
मोटोरोला (Motorola) का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन, Moto G42 केवल एक, 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट में उपलब्ध है और इसे फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीदा जा सकता है.इसकी सेल की शुरुआत 11 जुलाई को दोपहर 12 बजे से होगी और इसकी कीमत 13,999 रुपये है. फ्लिपकार्ट पर आपको एडिश्नल ऑफर से फोन पर छूट भी मिल जाएगी.
#MotoG42 Launched in india : https://t.co/bhRcX7DHAk#Prasadtechintelugu pic.twitter.com/EC5oEaiUZL
— Prasadtechintelugu (@iamprasadtech) July 4, 2022
फ्लिपकार्ट पर Moto G42 को 13,999 रुपये की जगह और सस्ते में खरीदा जा सकता है. मोटोरोला के इस फोन को खरीदते समय अगर आप SBI के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको एक हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा. इस डिस्काउंट के बाद आप इस फोन को 13,999 रुपये की जगह 12,999 रुपये में घर लेकर जा सकेंगे.
moto G42 is official in India
-Snapdragon 680
-6.4", FHD+, AMOLED, 60Hz
-50MP + 8MP + 2MP
-16MP
-5000mAh, 20W
-Dual Speakers, Side FPS, IP52
-Android 12 | 1 OS + 3yrs security update•4GB+64GB: ₹13,999
•₹1000 discount on SBI credit card #motog42 pic.twitter.com/JiTNUP4Ct3— Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) July 4, 2022
Moto G42 6.47-इंच के फूल हद+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें आपको 5000mAh की बैटरी और 20W का टर्बो फास्ट चार्जर दिया जा रहा है. Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर पर काम करने वाले इस फोन में 4GB RAM और 64GB का स्टोरेज दिया जा रहा है जिसे 1TB तक एक्स्पैन्ड किया जा सकता है.ये 4G फोन एक ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है जिसमें 50MP का प्राइमेरी सेंसर, 8MP का वाइड एंड डेप्थ कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल होगा. सेल्फी लेने और वीडियो कॉल्स करने के लिए ये फोन आपको 16MP का फ्रंट कैमरा भी देता है.
moto g42 Unboxing & First Impressions⚡6.4” AMOLED Screen, Snapdragon 680 @ Rs.12,999*#motog42
?https://t.co/BZO2ODbVbS pic.twitter.com/ww5UsVABD1— TrakinTech (@TrakinTech) July 4, 2022