यह स्तंभ बलिदानियों की स्मृति को अमर कर युवाओं को देशभक्ति की प्रेरणा देगा – केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने दो दिवसीय जम्मू और कश्मीर यात्रा के दूसरे दिन आज श्रीनगर में बलिदान स्तंभ का शिलान्यास किया और जम्मू-कश्मीर पुलिस के शहीद जवानों के परिजनों से मुलाकात कर नियुक्ति पत्र वितरित किये। अपने ट्वीट में गृह मंत्री ने कहा कि “जम्मू-कश्मीर देश के शौर्यवीरों के अदम्य साहस व वीरता की कर्मभूमि रही है।ऐसे ही वीरों के पराक्रम को चिरंजीवी बनाने के लिए आज श्रीनगर के प्रताप पार्क में ‘बलिदान स्तंभ’ का शिलान्यास किया।यह स्तंभ बलिदानियों की स्मृति को अमर कर युवाओं को देशभक्ति की प्रेरणा देगा”।
जम्मू-कश्मीर देश के शौर्यवीरों के अदम्य साहस व वीरता की कर्मभूमि रही है। ऐसे ही वीरों के पराक्रम को चिरंजीवी बनाने के लिए आज श्रीनगर के प्रताप पार्क में 'बलिदान स्तंभ' का शिलान्यास किया।
यह स्तंभ बलिदानियों की स्मृति को अमर कर युवाओं को देशभक्ति की प्रेरणा देगा। pic.twitter.com/8MiepcnIq2
— Amit Shah (@AmitShah) June 24, 2023
श्री अमित शाह ने कहा कि “जम्मू-कश्मीर पुलिस के असंख्य जवान, जिन्होंने आतंकवादियों से लड़ते हुए निर्दोष नागरिकों की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, यह इस बात का प्रमाण है कि कश्मीर और वहाँ के लोग शांति के लिए कितने प्रतिबद्ध हैं। आज श्रीनगर में ऐसे शहीदों के परिजनों से मुलाकात की और शहीदों के परिजनों को जम्मू-कश्मीर सरकार की ओर से नियुक्ति पत्र वितरित किये।“
The martyrdom of numerous Jawans of the @JmuKmrPolice who laid down their lives battling terrorists and securing innocent fellow citizens is a testament to what Kashmir and its people stand for.
Today, met the family members of such martyrs in Srinagar and distributed… pic.twitter.com/nXZmGIfRvZ
— Amit Shah (@AmitShah) June 24, 2023