गुजरात टाइटंस का ये प्लेयर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बन सकता है मुसीबत
आईपीएल में आज सुपर शनिवार को दो बड़े मुकाबलें देखने को मिलेगा बता दें कि पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच होगा। तो वहीं दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से भीड़ेगी। यदी पहले मुकाबले की बात करे तो बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या मैच में वापसी कर सकते हैं, जो पहले मैच में चोटिल होने के बाद टीम से बाहर हुए थे. वहीं दूसरी तरफ होंगे श्रेयस अय्यर, जो पिछले मैच में अच्छी फॉर्म में नजर आए।
We go again with 2️⃣ points in mind! ?#KKRHaiTaiyaar #KKRvGT #IPL2022 pic.twitter.com/tZ4Tn6PJRf
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 23, 2022
उमरान पर होंगी सबकी नजरें
उमरान ने इस सीजन में अपनी तूफानी गेंदों से सभी को चौकाया है। उनकी तेज गति ने श्रेयस अय्यर जैसे स्थापित बल्लेबाजों को भी परेशान किया है। अनुभवी भुवनेश्वर कुमार के साथ इस 22 साल के गेंदबाज ने शानदार जोड़ी बनाई है बता दें कि दोनों ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में सांदार प्रदर्शन के बदौलत सात विकेट झटककर मैच का रुख मोड़ दिया था।
अभी तक का प्रदर्शन
दोनों टीमों के अभी तक के प्रदर्शन की बात करें तो गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से काफी आगे है बता दें कि कोलकाता ने अभी तक 7 मैच खेले हैं और सिर्फ 4 मैचों में ही जीत दर्ज कर पीई है , तो वहीं गुजरात ने 6 मैच खेले हैं और 5 मैचों में विजई रही है। ऐसे में आज गुजरात टाइटंस कोलकाता पर भारी पड़ सकती है।
सुपर शनिवार पहला मैच प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11 (संभावित) –
एरोन फिंच, सुनील नारायण, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, शेल्डन जैस्कन, शिवम् मावि, पैट कमिंस, उमेश यादव, अनुकूल रॉय
गुजरात टाइटंस प्लेइंग 11 (संभावित) –
रिधिमान साहा, शुबमन गिल, हार्दिक पांड्या, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अलजारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी, यश दयाल
सुपर शनिवार दूसरा मैच प्लेइंग 11
रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग 11 (संभावित)
फाफ डू प्लेसी (कप्तान), दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, वानिन्दु हसारंगा, जोश हेज़लवुड, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग 11 (संभावित)
केन विलियमसन (कप्तान), निकोलस पूरन, राहुल त्रिपाठी, शशांक सिंह, एडेन मार्करम, जगदीश सुचित, मार्को जानसेन, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक