इस खिलाड़ी ने अपने ही देश पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा शानदार शतक, जाने पूरी खबर

पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम के ओपनर उस्मान ख्वाजा ने शानदार शतक जड़ा। ख्वाजा ने कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेली। एक तरह से देखा जाये तो ये शतक उन्होंने अपने ही देश के खिलाफ जड़ा है, क्योंकि पाकिस्तान के इस्लामाबाद में ही उनका जन्म हुआ था।

बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 193 गेंदों पर 12 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया। उनके टेस्ट करियर का यह 11वां शतक है।

इस शानदार पारी के दौरान उनका स्ट्राइकरेट 51.81 का रहा। बता दें कि रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वे शतक बनाने से सिर्फ 3 रनों से चूक गए थे। हालांकि, इस मैच में ख्वाजा ने अपनी रही कसर पूरी कर ली।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, उस्मान ख्वाजा कई सालो से ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते आये हैं, मगर उनका जन्म पाकिस्तान के इस्लामाबाद में हुआ था। वे करीब 6 सालो के थे, जब वे अपने माता-पिता के साथ ऑस्ट्रेलिया में बस गए थे।

उनके पास एविएशन में ग्रेजुएशन की डिग्री है और उनके पायलट का लाइसेंस भी हैं और वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए खेलने वाले पहले मुस्लिम खिलाड़ी भी हैं।