सचिन तेंदुलकर को जानबूझकर चोटिल करना चाहता था ये खिलाड़ी, कहा- ‘उस दिन मेरे सिर पर खून सवार था’
क्रिकेट जगत के दो बड़े खिलाड़ी पहले क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और दूसरे शोएब अख्तर इन दो नामों को एक साथ लेना आम बात है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि एक दुनिया का सबसे तेज गेंदबाज था तो दूसरा सबसे बेहतरीन बल्लेबाज। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच समय-समय पर इनके टकराव के किस्से भी सामने आते रहे हैं और यही कारण है कि ये देनों क्रिकेटर हमेशा चर्चा का विषय बने रहते हैं। बता दें शोएब अख्तर ने सचिन तेंदुलकर को लेकर एक और किस्सा सुनाया है जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
https://www.instagram.com/p/Cbk5Driss3_/?utm_source=ig_web_copy_link
सचिन को जानबूझकर चोटिल करना चाहते थे शोएब अख्तर
दरअसल एक वेबसाइट को दिए एक खास इंटरव्यू में शोएब अख्तर ने 16 साल पुरानी कहानी बताई है। 46 साल के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने बताया कि वे एक बार सचिन को जानबूझकर चोटिल करना चाहते थे और उन्हें बैक टू बैक बाउंसर मार रहे थे। शोएब ने कहा- ‘उस दिन मेरे सिर पर खून सवार था। बात 2006 में टीम इंडिया के पाक दौरे की है। दोनों टीमों के बीच कराची में तीसरा टेस्ट मुकाबला खेल रही थीं। मैं सचिन को मारने के मकसद से बॉलिंग कर रहा था।’
https://www.instagram.com/p/CMC98DcsPIt/?utm_source=ig_web_copy_link
दिमाग में उनका विकेट नहीं, बल्कि इंजरी चल रही थी
शोएब ने कहा- ‘आज से पहले यह बात मैंने कहीं नहीं कही थी। मैं हर हाल में उन्हें जख्मी करना चाहता था। मेरा मकसद सिर्फ उन्हें घायल करना ही था। तब मेरे दिमाग में उनका विकेट नहीं, बल्कि इंजरी चल रही थी। जबकि इंजमाम लगातार मुझे विकेट के सामने बॉल फेंकने को कह रहे थे। मैंने सचिन के हेलमेट पर बॉल मारी। मुझे लगा कि काम हो गया, लेकिन सचिन ने जैसे-तैसे अपना सिर बचा लिया।’
A very happy birthday to @sachin_rt . Arguably the best batsman in the history of the game. Its a pleasure to have known you, playing with you & against you.
The battles against you on the ground are a treasure of my playing days. #HappyBirthdaySachin #SachinTendulkar pic.twitter.com/oJSN9vWCHd— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) April 24, 2020
शोएब की इस आक्रामक गेंदबाजी का फायदा मोहम्मद आसिफ को मिला था। शोएब की गेंदबाजी से भारतीय बैट्समैन बैकफुट पर थे। इसका जवाब इरफान पठान ने अपनी गेंदबाजी से दिया था। उसी टेस्ट में इरफान ने शुरुआती तीन बॉल पर लगातार तीन विकेट चटकाते हुए हैट्रिक ली थी। उन्हें ओपनर सलमान बट्ट और अपनी तकनीक के लिए मशहूर यूनिस खान, मोहम्मद यूसुफ का विकेट मिला था।
Happy Birthday @sachin_rt . Hope you're having a wonderful day. pic.twitter.com/uA8IRr8wyA
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) April 24, 2022
बता दें इस मुकाबले में सचिन का विकेट अब्दुल रज्जाक को मिला था। इसमें भारत ने 321 रन के विशाल अंतर से यह मैच गंवाया था। पहली पारी में सचिन तेंडुलकर 28 गेंद में 23 रन ही बना पाए थे, तब अब्दुल रज्जाक ने उन्हें आउट किया था। दूसरी पारी में भी उनका बल्ला खामोश ही रहा था। तब वह आसिफ का शिकार हुए थे। याद दिला दें कि आसिफ ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि शोएब अख्तर के बाउंसर्स का सामना करते हुए तेंदुलकर की आंखें बंद हो जाती थीं।