NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
इस खिलाड़ी को टेस्ट टीम से किया गया रिलीज, अक्षर पटेल को किया गया शामिल

मंगलवार की दोपहर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इस बात की घोषणा कि की श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के लेफ्ट आर्म स्पिन ऑल राउंडर अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने ये भी जानकारी दे दी है कि गेंदबाज कुलदीप यादव को भारतीय टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया है।

मीडिया रिलीज में बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टि की है कि अक्षर पटेल दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध होंगे और उन्हें प्लेइंग एलेवेन में जगह दी गई है। अक्षर पटेल को 12 से 16 मार्च के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच के लिए ऑल इंडिया सीनियर सलेक्शन कमिटी ने टीम इंडिया में शामिल किया है।

ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम से भी उनको हरी झंडी दे दी गई है। वे काफी समय से बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे थे। बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी पहले ही दे दी थी कि अक्षर पटेल पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इसी वजह से कुलदीप यादव को टीम के साथ जोड़ा गया था।