बिग बॉस ओटीटी में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाला है ये पॉपुलर एक्टर

खतरों के खिलाड़ी की विनर रह चुकीं निया अब 1 सितंबर को बिग बॉस ओटीटी में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के तौर पर धमाकेदार एंट्री करने जा रही हैं।

बिग बॉस के घर में अभी तक ठंडा-गरम माहौल बनता रहा है लेकिन शायद मेकर्स अब टीआरपी का ग्राफ और ऊपर ले जाना चाहते हैं तभी निया शर्मा को वाइल्ड कार्ड एंट्री से भेजा जा रहा है। निया के पास चाहने वालो की कोई कमी नहीं है।

खुद निया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक इंस्टाग्राम पोस्ट करके, इस बात की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- ‘चलो कुछ तूफानी करते हैं। BB OTT on 1st September.’

https://www.instagram.com/p/CTMXhOel1uy/?utm_source=ig_web_copy_link

1 सितंबर से बिग बॉस ओटीटी के एपिसोड में निया शर्मा एंट्री लेती नज़र आएगी। निया के ऐलान के बाद फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है।

साथ ही निया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अभी एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमे वे आपने बिग बॉस के घर में जाने की बात कह रही है। इस वीडियो को देख कर प्रशंसको को अब कल का इंतज़ार करना मुश्किल हो रहा है। एक घंटे में अब तक 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके है। उनकी इस वीडियो में प्रशंसक ने कमेंट कर लिखा ‘अब इंतज़ार नहीं हो रहा है। आल द बेस्ट।’ अन्य प्रशंसक इमोजी से रियेक्ट कर रहे है।

https://www.instagram.com/p/CTOrQ8_lNRS/?utm_source=ig_web_copy_link

बता दें कि निया शर्मा की हाल ही में कुछ तस्वीरें जमकर वायरल हुई थीं। निया उन लोगों में से एक हैं जो ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन दोनों तरह से लेस्बियन किस करते हुए कैमरे में कैद हो चुकी हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर काफी बवाल भी हुआ था।