Team India का ये सीनियर खिलाड़ी एक बार फिर से बनने जा रहा है पिता, वायरल हो रहा पोस्ट

भारतीय टेस्ट टीम (Team India) का एक सीनियर खिलाड़ी एक बार फिर से पिता बनने वाला है। फिलहाल ये धाकड़ बल्लेबाज मौजूदा समय में क्रिकेट से दूर है। फैंस को ये खुशखबरी उनकी पत्नी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर दी है। पोस्ट के जरिए उन्होंने अक्टूबर में अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने के संकेत दिए। उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस खूब बधाइयां दे रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/CgUYAptPbDu/?utm_source=ig_web_copy_link

भारतीय बल्लेबाज और पूर्व टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं। इसकी जानकारी उनकी पत्नी राधिका (Radhika Dhopavkar) ने दी, दरअसल राधिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो अपने पति अजिंक्य रहाणे और बेटी के साथ नजर आ रही हैं, जिसमें राधिका का बेबी बंप दिखाई दे रहा है। राधिका ने ये भी संकेत दिया कि दूसरा बच्चा इस साल अक्टूबर में होने वाला है।

https://www.instagram.com/p/CgLqNnUDv1B/?utm_source=ig_web_copy_link

रहाणे और उनकी पत्नी राधिका ने साल 2019 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था। ये संयोग है कि रहाणे अक्टूबर में ही पहली बार पिता बने थे। उनकी बेटी आर्या का तब जन्म हुआ था। राधिका का ये पोस्ट देखते ही देखते खूब वायरल हो गया है। फोटो को अब तक एक लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और फैंस कमेंट में इस जोड़े को बधाई दे रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/CdbDm8SPE5k/?utm_source=ig_web_copy_link

अंजिक्य रहाणे ने साल 2014 में अपनी बचपन की दोस्त और पड़ोस में रहने वाली राधिका धोपावकर से शादी की थी। अजिंक्य रहाणे और राधिका धोपावकर एक ही स्कूल में पढ़ते थे। एक शो में रहाणे ने बताया था कि वह शादी करने टी-शर्ट और जींस पहनकर दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ राधिका के घर पहुंच गए थे, क्योंकि उन्हें कपड़े खरीदने का वक्त नहीं मिला था।

https://www.instagram.com/p/CcMqP5_vsk7/?utm_source=ig_web_copy_link

अजिंक्य रहाणे को आखिरी बार इस साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए देखा गया था। इस सीरीज में उनका खेल काफी खराब रहा था, तब से उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए अभी तक 82 टेस्ट में 4931 रन, 90 वनडे में 2962 और 20 टी20 मैचों में 375 रन बनाए हैं।

https://www.instagram.com/tv/CbO_M-6BGYT/?utm_source=ig_web_copy_लिंक