इस एक्ट्रेस ने एकता कपूर पर लगाया ये संगीन आरोप

बालाजी टेलीफिल्म्स की प्रबंध निदेशक एकता कपूर आए दिन अपने नए शो के लिए हमेशा चर्चाओं में रहती हैं। उनका अपने शो के कास्टिंग टीम के साथ भी अच्छा रिलेशन देखने को मिलता है। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर किसी ना किसी एक्टर और एक्ट्रेस के साथ देखने को मिल ही जाती है। मानना है कि एकता अपनी टीम से अच्छा रिस्ता बना के रखती हैं इसलिए टीम का प्रत्येक मेंबर उनकी तारीफें करते नहीं थकता। लेकिन एकता आजकल एक गंभीर समस्या में फंस गई हैं और वह समस्या है उनपर लगा संगीन आरोप…

एकता कपूर पर लगा ये आरोप
अभिनेत्री गहना वशिष्ठ उर्फ वंदना तिवारी ने एकता कपूर पर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि एकता कपूर की कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स और ऑल्ट बालाजी टेलीविजन कलाकारों को अपने कार्यक्रमों का लालच देकर उन्हें महीनों तक घऱ में बिठाए रखती है, और फिर अपनी मर्जी के हिसाब से सौदा न होने पर इन कलाकारों का करार रद्द कर देती है।

गहना वशिष्ठ ने ये आरोप एकता कपूर के चर्चित कार्यक्रम ‘लॉकअप’ में खुद को साइन किए जाने और फिर कार्यक्रम में शामिल न किए जाने को लेकर लगाए हैं। गहना वशिष्ठ के इन आरोपों पर आल्ट बालाजी के अधिकारियों ने संपर्क किए जाने के बावजूद अब तक कुछ नहीं कहा है।

क्या है ‘लॉकअप’ कार्यक्रम
टेलीविजन रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के जैसा ही एकता कपूर की कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स ने अपनी डिजिटल कंपनी ऑल्टबालाजी के बैनर तले एक शो बनाया है जिसका नाम ‘लॉकअप’ है। बता दें कि फिल्म अभिनेत्री कंगना रणौत इसकी होस्ट हैं। इस शो में फिल्म, टीवी और सोशल मीडिया की 16 विवादास्पद हस्तियों को लाने का एलान कार्यक्रम की शुरुआत मे किया गया था। एकता कपूर के अपने ओटीटी ऑल्ट बालाजी के साथ साथ इसका प्रसारण एक और ओटीटी एमएक्स प्लेयर पर भी होता है।