पंजाब के इस धाकड़ खिलाड़ी ने बनाया IPL 2022 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
Ipl में रिकॉर्ड बनना और टूटना आम बात है। हर दिन मैच के अंत तक लगभग कोई ना कोई रिकॉर्ड बन ही जाता है। बता दें कि अब शिखर धवन ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है।
कल यानी आईपीएल सीजन 15 के 70वे मैच में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का आमना सामना हुआ ।पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 का समापन जीत के साथ किया। आखिरी लीग मैच में पंजाब की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया।
बता दें कि इसी मुकाबले के दौरान पंजाब किंग्स के ओपनर शिखर धवन ने नया रिकॉर्ड कायम कर दिया, जो टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे पहले 700 चौके लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। धवन ने ये उपलब्धि हैदराबाद के खिलाफ हासिल की, जिसके लिए वे काफी समय पहले खेल चुके हैं।
बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन ने जैसे ही सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2022 के आखिरी लीग मैच में पहला चौका जड़ा तो वे इस लीग में 700 चौके जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। इतना ही नहीं, इस लीग में अभी तक किसी बल्लेबाज ने 600 चौके भी नहीं जड़े हैं, लेकिन धवन के चौकों की संख्या 700 के पार हो गई है। ये अपने आप में किसी बल्लेबाज के लिए बड़ी बात है।
Our super?s from #SRHvPBKS ?#SaddaPunjab #IPL2022 #PunjabKings #ਸਾਡਾਪੰਜਾਬ @thisisbrar @liaml4893 @SDhawan25 pic.twitter.com/hQgVmHx3Jm
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 23, 2022
धवन ने अब तक 206 आईपीएल मैचों की 205 पारियों में 6244 रन बनाए हैं, जिसमें से 2804 रन सिर्फ चौकों की मदद से आए हैं। वे अब तक 701 चौके आईपीएल में जड़ चुके हैं। दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा चौके जड़ने के मामले में विराट कोहली का नाम है, जो 576 चौके अब तक जड़ चुके हैं। वहीं, डेविड वॉर्नर ने 561 चौके आईपीएल में जड़े हैं। 519 चौके रोहित शर्मा के बल्ले के निकले हैं, जबकि 506 चौके सुरेश रैना ने जड़े हैं।
इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन थी कुछ इस तरह
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
सनराइज़र्स हैदराबाद:
अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोमारियो शेफ़र्ड, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), फजलहक फ़ारूक़ी, उमरान मलिक, जगदीश सुचित
Some advice to #SherSquad,
With love,
From Gabbar ❤️#PunjabKings #SaddaPunjab #IPL2022 #ਸਾਡਾਪੰਜਾਬ #ShikharDhawan @SDhawan25 pic.twitter.com/rvS6kB7aUH— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 22, 2022
पंजाब किंग्स:
जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख़ ख़ान, हरप्रीत बराड़, प्रेरक मांकड़, कगिसो रबाडा , नेथन एलिस, अर्शदीप सिंह