NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
इस बार भी यूपीएससी में लड़कियों ने मारी बाज़ी

संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट सोमवार को जारी हो गया है। इसमें बिजनौर की श्रुति शर्मा ने पहली रैंक हासिल की है। इन्होंने दिल्ली से हिस्ट्री की पढ़ाई की है। जबकि दूसरी रैंक अंकिता अग्रवाल, तो वहीं तीसरी रैंक पर गामिनी सिंगला का नाम दर्ज है।

संघ लोक सेवा आयोग के रिजल्ट लिस्ट के अनुसार इस बार 685 कैंडिडेट्स ने परीक्षा पास की है। इनमें से 180 IAS, 37 IFS और 200 IPS के लिए सेलेक्शन हुआ हैं। सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स का सिलेक्शन UPSC ने तीन राउंड- प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स एग्जाम और इंटरव्यू राउंड में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया। इनके अलावा 80 उम्मीदवारों का रिजल्ट प्रोविजनल में है।

आपको बता दें कि इस बार भी टॉप-10 रैंक होल्डर्स में से 5 लड़कियां हैं। वहीं, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 में भी पांच लड़कियों ने बाजी मारी थी। इनमें से जागृति अवस्थी की सेकंड रैंक मिली थी। उन्होंने 1052 अंक हासिल किए थे। तीसरे स्थान पर अंकिता जैन, पांचवें स्थान पर ममता यादव तो 6 नंबर पर मीरा के ने नाम कमाया। वहीं अपाला मिश्रा को 9 वीं रैंक मिली थी। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 में 761 परिक्षार्थियों का सेलेक्शन हुआ था।

2021 सिविल सेवा परीक्षा के टॉपर
• पहला स्थान – श्रुति शर्मा
• दूसरा स्थान- अंकिता अग्रवाल
• तीसरा स्थान – गामिनी सिंगला
• चौथा स्थान – ऐश्वर्य वर्मा
• पांचवां स्थान – उत्कर्ष द्विवेदी
• छठा स्थान – यक्ष चौधरी
• सातवां स्थान – सम्यक एस जैन
• आठवां स्थान – इशिता राठी
• नौवां स्थान – प्रीतम कुमार
• दसवां स्थान – हरकीरत सिंह रंधावा

UPSC CSE रिजल्ट देखने के लिए इन वेबसाइट पर जाएं
https://upsconline.nic.in/
https://www.upsc.gov.in/

इस तरह से देखें रिजल्ट
• सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- upsc.gov.in पर क्लिक करें।
• फिर होम पेज पर मौजूद UPSC CSE फाइनल रिजल्ट 2021 लिंक पर क्लिक करें।
• इसके बाद पीडीएफ पैटर्न में अंतिम परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
• अब परिणाम और रोल नंबर की जांच करें और पेज डाउनलोड करें।
• आगे की जरूरत के लिए एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।