Thomas Cup 2022: थॉमस कप जीतने पर PM मोदी ने भारतीय टीम को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम को पहली बार थॉमस कप जीतने पर बधाई दी। भारतीय टीम ने यहां इम्पैक्ट एरीना में 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को फाइनल में 3-0 से हराकर थॉमस का खिताब अपने नाम किया है।
ट्विटर का रुख करते हुए मोदी ने कहा, “भारतीय बैडमिंटन टीम ने इतिहास रचा है। भारत के थॉमस कप जीतने से पूरा देश प्रफुल्लित है। हमारी टीम को बधाई और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। यह जीत कई आगामी खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।”
मोदी ने टीम से फोन पर बात कर उन्हें बधाई भी दी।
इसी बीच, केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने टीम को एक करोड़ रुपये के ईनाम से नवाजने की घोषणा की है। ठाकुर ने ट्वीट किया, “इतिहास रचा गया है। भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम को थॉमस कप जीतने पर बधाई। मलेशिया, डेनमार्क और इंडोनेशिया को हराकर यह असाधारण उपलब्धि हासिल करने के लिये टीम देश की ओर से समान सम्मान की हकदार है।”
उन्होंने कहा, “14 बार की थॉमस कप विजेता इंडोनेशिया को हराने के लिये मंत्रालय का खेल विभाग भारतीय टीम के लिये एक करोड़ रुपये के ईनाम की घोषणा करता है। भारतीय टीम को शुभकामनाएं।”
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने टीम को बधाई देते हुए कहा, “थॉमस कप में जीत के लिये भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम को बधाई। यह कई युवा भारतीयों के लिये प्रेरणादायक है।”