बीजेपी सांसद गौतम गंभीर को ISIS कश्मीर से आई जान से मारने को धमकी, जानिए पूरी खबर
पूर्व क्रिकेटर और ईस्ट दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से BJP सांसद गौतम गंभीर को आज जान से मारने की धमकी दी गई है। खबर आई है कि गौतम गंभीर ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया है और उन्हें बताया है कि ‘ISIS कश्मीर’ की तरफ से उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है।
जिसके चलते अब डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान का बयान भी सामने आ गया है जिसमें उन्होंने कहा कि इस बात की जानकारी मिलते ही हमने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि सेफ्टी के लिए बीजेपी सांसद गौतम गंभीर के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही उन्होंने जान से मारने की धमकी वाला एक ई-मेल भी शेयर किया है।
इस मेल को भेजने वाले का नाम ISIS कश्मीर है। मेल मिलने के बाद फिलहाल उनके घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आपको बता दें कि क्रिकेटर से राजनेता बने गंभीर अक्सर ही अपने बेबाक राय के लिए चर्चा में रहते हैं। उन्हें हर गंभीर मुद्दों पर अपनी राय रखते पाया गया है। उन्होंने इससे पहले भी कई बार आतंकवाद के लेकर बयान दिया है।