NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सीएम योगी को मिली जान से मारने की धमकी- जो करना है 4 दिन में कर लें, 5वां दिन खेल ख़त्म

यूपी के सीएम और बीजेपी के फायरब्रांड नेता योगीआदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी पुलिस कंट्रोल रूम के व्हाट्स एप नंबर पर एक मैसेज भेज कर के दी गई है। इससे पहले भी इस तरह के संदेश आते रहे हैं लेकिन फिर भी पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में इस मैसेज को लेकर केस भी दर्ज कर लिया गया है। नंबर की जांच कर आरोपी को तलाश किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक 29 अप्रैल को देर शाम भी यूपी पुलिस के आपातकाल सेवा डायल 112 व्हाट्स एप नंबर पर किसी अज्ञात शख्स से मैसेज भेज कर सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी है। इस धमकी में कहा गया है कि सीएम के पास 4 दिन बचे हैं, इसलिए इन 4 दिनों में मेरा जो करना है कर लो, 5 वें दिन वो सीएम योगी को जान से मार देगा।

वहीं इस धमकी के बाद सीएम योगी की सुरक्षा में अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है। ये मैसेज मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। हालांकि इस मैसेज की जानकारी सीएम योगी को दी गई है या नहीं इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं है। सर्विलांस टीम की मदद से धमकी देने वाले नंबर और उसके मालिक को ट्रेस किया जा रहा है। संदिग्ध के खिलाफ लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में कंट्रोल रूम डायल 112 के ऑपरेशन कमांडर अंजुल कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की कई टीमें आरोपी को तलाश रही हैं।