टाइगर श्रॉफ ने शेयर किया एक्शन वीडियो, वीडियो हो रहा तेजी से वायरल
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपने एक्शन स्टंट्स के लिए काफ़ी मशूहर है। ये अपने एक्शन अवतार के जरिए लोगों के दिलों को जीतते आ रहे है। हाल ही में टाइगर श्रॉफ ने अपना एक्शन वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इनके प्रशंसक इस एक्शन वीडियो से बहुत खुश है।
टाइगर श्रॉफ ‘हीरोपंती 2’ फिल्म में काफ़ी बिजी है। कुछ एक्शन स्टंट्स की वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में एक व्यक्ति के साथ एक्शन करते नज़र आ रहे है। इस वीडियो में देखा जा रहा है कि कितना मुश्किल स्टंट उन्होंने कितनी आसानी से कर लिया।
टाइगर श्रॉफ ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘सबसे चुनौतीपूर्ण दृश्यों में से एक को करने के लिए मैं अपने शरीर को तैयार कर रहा हूं। जो भी आने वाला है वो आप लोगों को पसंद आएगा।’
टाइगर की आने वाले फिल्मो की बात करे तो वो दो फिल्मो की शूटिंग में बिजी है। वे जल्द ही ‘गणपत’ और ‘हीरोपंती 2’ फिल्मो में नज़र आएंगे। ‘गणपत’ फिल्म में टाइगर के साथ कृति सैनन काम करेंगी और ‘हीरोपंती 2’ फिल्म में टाइगर श्रॉफ और तारा सुतरिया नज़र आने वाली है।