Breaking News
रिहर्शल को लेकर बोले टिकैत- किसान के ट्रैक्टरों का मुंह आज भी दिल्ली की ओर है

कोरोना के मामलों में कमी के साथ ही अब किसानों ने आंदोलन तेज करते हुए गाजीपुर बॉर्डर पर ट्रैक्टर मार्च निकालने की बात कही है।  रिहर्सल के लिए दो-दो जिलो को ट्रैक्टर मार्च लेकर गाजीपुर बॉर्डर आने का आह्वान किया गया है। पहला मार्च 25 जून शुक्रवार यानी आज गाजीपुर बॉर्डर पहुंचेगा। नरेश टिकैत की अगवानी में यह ट्रैक्टर मार्च पहुचेगा।

वहीँ किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि रिहर्सल इसलिए हो रही है कि 26 तारीख नजदीक है। किसान 26 तारीख को कभी नहीं भूलेगा। हर महीने 26 तारीख आएगी, किसान ट्रैक्टरों की रिहर्सल करेगा। ट्रैक्टर दिल्ली का रास्ता न भूल जाएं इसलिए इनकी रिहर्सल करनी पड़ती है। उन्होंने आगे कहा कि किसान के ट्रैक्टरों का मुंह आज भी दिल्ली की ओर है। हम दिल्ली जाएंगे, और बताकर जाएंगे। अभी किसान ट्रैक्टर मार्च ‌निकालकर रिहर्सल करने में लगा है।  रिहर्सल सरकार को चेताने के लिए है।

किसान नेता के प्रवक्ता ने कहा कि किसानों का इलाज संसद में होगा और सरकार में बैठे लोगों का इलाज गांव में होगा। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि सरकार बात करेगी। नहीं बातचीत करेगी तो अगला कदम उठाएंगे। ये आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक भारत सरकार कानून वापस नहीं लेगी और MSP पर कानून नहीं बनाएगी।