NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
तिरंगा यात्रा: गाय ने गुजरात के पूर्व डिप्टी सीएम को मारी टक्कर, देखें Live Video

गुजरात के मेहसाणा में शनिवार को तिरंगा यात्रा के दौरान पूर्व उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल एक गाय की टक्कर लगने से गिर पड़े जिससे उनके पैर में चोट लगी है।

शनिवार को ये हादसा उस वक्त हुआ जब भाजपा शासित गुजरात के मेहसाणा में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। इसी दौरान जुलूस पर मवेशियों के एक झुंड ने हमला कर दिया।

मवेशियों द्वारा अचानक किए गए इस हमले में एक गाय ने गुजरात के पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल को घायल कर दिया। इस हमले में पूर्व डिप्टी सीएम के पैर में गंभीर चोट आई है।

उनके अलावा कुछ अन्य कार्यकर्ता भी घायल हो गए। सभी घायलों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया।

गौरतलब है कि इस तरह से आवारा पशुओं के हमले की घटनाएं आमतौर पर लगभग रोज ही सामने आती रहती हैं।