NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बीजेपी के इस नेता ने लगया आरोप, कैलाश विजयवर्गीय के कारण बंगाल में हार गई बीजेपी?

बंगाल में हुए हिंसा को लेकर राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सीएम ममता बनर्जी को आड़े हाथ लेते हुए जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट ने निर्देश दिया है कि बंगाल सरकार असत्य बोल रही है, बंगाल में हिंसा हो रही है, उसके बाद भी CM कह रही हैं कि हिंसा नहीं हुई। हाई कोर्ट ने मानव अधिकार आयोग को कहा है कि एक टीम बनाएं और जहां हिंसा हुई है उसकी रिपोर्ट सीधे हाई कोर्ट को दें।

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं न्यायालय के प्रति आभार व्यक्त करती हूं। प्रताड़ित, घरों से निकाले, मौत के घाट उतारे लोगों के लिए विश्वास जगा है कि उन्हें न्याय मिलेगा। एक मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) राज्य में सजा-ए-मौत होते देख रही हैं क्योंकि उन्होंने CM के पक्ष में वोट नहीं किया।

बता दें कि बीजेपी को बंगाल में एक और झटका लगा है। अलीपुरद्वार ज़िला भाजपा अध्यक्ष गंगा प्रसाद शर्मा कोलकाता में पार्टी नेता सुखेंदु शेखर रॉय और मुकुल रॉय की मौजूदगी में टीएमसी में शामिल हो गए।

इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष का पद छोड़कर टीएमसी जॉइन करने वाले गंगा प्रसाद ने कैलाश विजयवर्गीय को खरीखोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों को टिकट बांटे थे। वह बीजेपी की हार और हालत के लिए जवाबदेह हैं। उन्हें महासचिव पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

ये भी पढ़ें-केंद्र सरकार पर भड़के सिसोदिया, बोले- पूरे देश में वैक्सीन कम और विज्ञापन दिख रहा अधिक