ममता बनर्जी को लेकर दिए गए बयान पर भड़की टीएमसी, हिमंत सरमा को बताया दल-बदलू नेता
तृणमूल कांग्रेस की असम में एंट्री को लेकर बीजेपी और टीएमसी में राजनीती गरमा चुकी है। दोनों पार्टियों द्वारा एक दूसरे पर जुबानी जंग जारी है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए “रेड कार्पेट” बिछाने वाले बयान पर टीएमसी नेता सौगत रॉय ने निशाना साधा है। सौगत रॉय ने हिमंत बिस्वा सरमा को दल बदलू बताया है।
टीएमसी नेता सौगत रॉय ने ANI न्यूज़ एजेंसी से कहा कि मैं उनकी बातों को कोई महत्व नहीं देता। वह एक ‘दल बदलू’ (पार्टी हॉपर) है। वह सर्बानंद सोनोवाल की जगह लेने के बाद सीएम बने, जो एक बहुत अच्छे इंसान हैं। उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी क्योंकि तरुण गोगोई सीएम बने।
उनकी सरकार के दौरान, मिजोरम सीमा विवाद में असम पुलिस कर्मियों की मौत हो गई, दिमासा विद्रोहियों ने ट्रक ड्राइवरों को मार डाला। असम में स्थिति गंभीर है। उन्हें पश्चिम बंगाल पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए, इसके बजाय अपने राज्य की देखभाल करनी चाहिए। टीएमसी असम जाएगी……
हिमंत बिस्वा सरमा की “ममता बनर्जी की असम यात्रा से बीजेपी को फायदा होगा टिप्पणी पर टीएमसी नेता ने कहा कि अगर ममता बनर्जी को असम में अधिक वोट मिलते हैं, तो इससे भाजपा को मदद मिलेगी। यह बंगाली और मुस्लिम वोट बैंक को विभाजित करेगा, लेकिन उन्हें आत्मसंतुष्ट नहीं होना चाहिए। हमें अल्पसंख्यक वोट, बंगाली वोट मिलेंगे और असम में असमिया हिंदू वोट भी मिलेंगे।
I give no importance to what he says. He is a 'dal badlu' (party hopper)… He became CM after replacing Sarbananda Sonowal, who is a very good man. He left Congress because Tarun Gogoi became the CM: TMC leader Saugata Roy on Assam CM Himanta Biswa Sarma's "red carpet" remark pic.twitter.com/BUwbkAjiqT
— ANI (@ANI) August 29, 2021
क्या है पूरा मामला
ममता बनर्जी के असम दौरे की संभावना पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को ANI न्यूज़ एजेंसी से कहा था कि जितना अधिक ममता बनर्जी असम और त्रिपुरा का दौरा करेंगी उतना ही हमें (बीजेपी) लाभ होगा। क्योंकि वोट कांग्रेस और टीएमसी के बीच विभाजित हो जाएगा। मैं उनका स्वागत रेड कार्पेट बिछाकर करूंगा।